बिहपुर : बिहपुर बाजार स्थित मोबाइल दुकान प्रिंस टेलीकाॅम में पिछले दो अगस्त की रात हुई चोरी के मामले में बिहपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात कटिहार के कुर्सेला तीनघरिया गांव में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनमें से एक दुकान से चुराया गया है.
Advertisement
मोबाइल दुकान में चोरी मामले में दो गिरफ्तार
बिहपुर : बिहपुर बाजार स्थित मोबाइल दुकान प्रिंस टेलीकाॅम में पिछले दो अगस्त की रात हुई चोरी के मामले में बिहपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात कटिहार के कुर्सेला तीनघरिया गांव में छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनमें से एक दुकान से चुराया गया […]
गिरफ्तार युवकों ने खुद को बताया बेकसूर, लेकिन पुलिस को मिले अहम सुराग : गिरफ्तार एक युवक ने अपना नाम सोनू व दूसरे ने रवि बताया है. दोनों ने खुद को बेकसूर बताया है. रवि ने बताया कि उसने मोबाइल अपने पड़ोस के गांव के मिथुन जायसवाल से चार हजार रुपये में खरीदा था. उसने दो दिन के अंदर मोबाइल से संबंधित कागजात भी दे देने की बात कही.
चोरी में शातिर चोर मिथुन जायसवाल का आया नाम : बताया जाता है कि मिथुन जायसवाल पुराना चोर है. उसने इलाके के कुछ चोरों के साथ मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी की थी. दोनों युवकों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने पीड़ित दुकानदार से चोरी गये सभी मोबाइलों के इएमआइ नंबर देने को कहा है. गिरफ्तार दोनों युवकों को पुलिस ने न्यायािक हिरासत में भेज दिया.
इएमआइ नंबर ट्रैकिंग से पुलिस ने की छापेमारी : दो अगस्त की रात प्रिंस टेलीकॉम में चोरों ने विभिन्न ब्रांडों के करीब चार लाख रुपये के मोबाइल व अन्य सामग्री चुरा लिये थे. दुकानदार किशोर कुमार ने अज्ञात के खिलाफ बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बिहपुर थाना के थानाध्यक्ष रामविचार सिंह ने उक्त मोबाइल के इएमआइ नंबर 355235082162051 को ट्रैक किया और इस इएमआइ नंबर का काल डिटेल व लोकेशन निकाला. इसके आधार पर कुर्सेला के तीनघरिया गांव में छापेमारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement