स्मार्ट सिटी योजना से शहर के विभिन्न स्थानों पर लगेंगे 50 लाख के झूले
Advertisement
लगेगा सेंट्रल झूला, एक साथ 200 बच्चे करेंगे मस्ती
स्मार्ट सिटी योजना से शहर के विभिन्न स्थानों पर लगेंगे 50 लाख के झूले भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना में बच्चों की मस्ती के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है. इसकी तैयारी झूला लगाकर शुरू हो चुकी है. इसमें सेंट्रल झूला खास है. इस पर एक साथ 200 बच्चे एक साथ मस्ती कर सकेंगे. […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी योजना में बच्चों की मस्ती के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है. इसकी तैयारी झूला लगाकर शुरू हो चुकी है. इसमें सेंट्रल झूला खास है. इस पर एक साथ 200 बच्चे एक साथ मस्ती कर सकेंगे. उक्त जानकारी स्मार्ट सिटी के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी राकेश भारती ने दी.
इन स्थानों पर लग रहे हैं झूले : श्री भारती ने बताया कि शहर के लाजपत पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, सैंडिस कंपाउंड, तिलकामांझी चौक समीप रामकृष्ण मिशन परिसर में झूला लगाने का काम शुरू हो चुका है. इससे यहां का माहौल बदलने लगा है. बच्चों की मस्ती देखते ही बन रही है. उन्होंने बताया कि लाजपत पार्क में सेंट्रल झूला लगाना है, जबकि चिल्ड्रेन पार्क, सैंडिस कंपाउंड और रामकृष्ण मिशन परिसर में झूले लगाये जा रहे हैं.
डिजनीलैंड का माहौल देख चहक रहे बच्चे
यहां बच्चे मस्ती करने लगे हैं. आकर्षक झूला देखकर बच्चे चहकने लगे हैं. अब तक हर जगह मिनी झूला लगाया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर डिजनीलैंड का माहाैल बन रहा है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है.
सुरक्षा करना होगी चुनौती : इन झूले की सुरक्षा करना बड़ी चुनौती है. राकेश भारती ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की है. स्मार्ट सिटी प्रबंधन की ओर से यहां के लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए संसाधन मुहैया कराया जा रहा है.
जाम से निदान के लिए बेहतर हो प्लान : सीइओ
स्मार्ट सिटी बोर्ड के सीइओ सह प्रभारी नगर आयुक्त रोशन कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक कंजेशन दूर करने के लिए कंसल्टेंट कंपनी के द्वारा स्टडी किया गया है. कंपनी के ट्रांसपोर्ट इंजीनियर सर्वे भी कर रहे हैं. कंपनी के लोग बाहर के होते हैं उन्हें जमीनी हकीकत का पता नहीं होता है. इसलिए हमारी कोशिश है कि समस्या से निजात के लिए कंपनी बेहतर प्लान तैयार करे जिसे धरातल पर उतारने के बाद ट्रैफिक की परेशानी से जनता को निजात मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement