27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से लापता छात्र की मौत, प्रेमी भरती

भागलपुर: धोबिया कोठी रेलवे लाइन के पास रहनेवाले राम विलास ठाकुर की 15 वर्षीया पुत्री रेशम कुमारी का शव मंगलवार की सुबह शिवनारायणपुर थाने की पुलिस ने विशनपुर चौक के पास से बरामद किया. लड़की के प्रेमी का कहना है कि दोनों ने मिल कर जहर खा लिया था. जिसके बाद दोनों बेहोश हो गये […]

भागलपुर: धोबिया कोठी रेलवे लाइन के पास रहनेवाले राम विलास ठाकुर की 15 वर्षीया पुत्री रेशम कुमारी का शव मंगलवार की सुबह शिवनारायणपुर थाने की पुलिस ने विशनपुर चौक के पास से बरामद किया. लड़की के प्रेमी का कहना है कि दोनों ने मिल कर जहर खा लिया था. जिसके बाद दोनों बेहोश हो गये थे.

लड़की 24 मई को अपने घर से लापता थी. रेशम के पिता रामविलास ठाकुर ने इशाकचक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. रामविलास का कहना था कि यदि समय पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो रेशम नहीं मरती. उसने बताया कि उनकी बेटी का विशनपुर निवासी राजाराम पासवान का पुत्र सूरज कुमार ने शादी के नीयत से अपहरण कर लिया था. परिवार वालों ने लड़की को रखा और मामले को दबाने के लिए लड़की की हत्या कर दी.

आरोपी सूरज कुमार मामले को दूसरा मोड़ देने के लिए जहर खाने का बहाना बना कर अस्पताल में भरती हो गया. रामविलास ठाकुर का घर शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में है. वह एक साल से भागलपुर हवाई अड्डा धोबिया कोठी में रह रहा था.

विक्रमशिला रामपुर स्कूल में पढ़नेवाली रेशम ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी. 24 मई को वह किसी को बिना बताये अपने धोबिया कोठी स्थित घर से लापता हो गयी. पिता ने तीन थाने में रेशम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी.

रेशम तीन भाई-बहन थीं. रेशम कुमारी के पिता राम विलास ठाकुर के बयान पर शिव नारायणपुर थाने में आरोपी लड़का सूरज कुमार व उसके पिता राजाराम पासवान पर जहर देकर जान मारने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बबरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के के पिता राजाराम पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गिरफ्तार लड़का सूरज कुमार का पुलिस अभिरक्षा में मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें