50 बकरियां लूटी नवगछिया एसपी आवास के सामने हुआ हादसा
Advertisement
बकरी लदी पिकअप वैन पलटी, आधा दर्जन जख्मी
50 बकरियां लूटी नवगछिया एसपी आवास के सामने हुआ हादसा नवगछिया : नवगछिया एसपी आवास के पास एनएच 31 पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे बकरी लदी टाटा पिकअप वैन पलट गयी, जिससे उसपर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. खगड़िया के गोगरी से व्यापारी पिकअप पर बकरी लाद कर पूर्णिया की गुलाबबाग […]
नवगछिया : नवगछिया एसपी आवास के पास एनएच 31 पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे बकरी लदी टाटा पिकअप वैन पलट गयी, जिससे उसपर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. खगड़िया के गोगरी से व्यापारी पिकअप पर बकरी लाद कर पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी ला रहे थे. एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप पलट गयी. घायलों में गोगरी के मो शाहबुद्दीन, मो मुनाजिर, मो मंजीर, मो सोहराब, मो निहान शामिल हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. शाहबुद्दीन, मो मुनाजिर, मो मंजीर व मो सोहराब की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया. घायलों ने बताया कि पिकअप पर 130 बकरियां थीं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लगभग 50 बकरियां लूट लीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement