27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ आज करेगी पीएनबी बरारी के शाखा प्रबंधक से पूछताछ

भागलपुर : करोड़ों के सृजन घोटाले के मामले में सीबीआइ की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के बरारी शाखा प्रबंधक जेजे उपाध्याय को तलब किया है. उन्हें बुधवार को सबौर स्थित गेस्ट हाउस चेक क्लियरिंग से जुड़े पुराने दस्तावेज के साथ बुलाया है. शाखा प्रबंधक उपाध्याय से पूछताछ की जायेगी. मंगलवार को सीबीआइ की टीम […]

भागलपुर : करोड़ों के सृजन घोटाले के मामले में सीबीआइ की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक के बरारी शाखा प्रबंधक जेजे उपाध्याय को तलब किया है. उन्हें बुधवार को सबौर स्थित गेस्ट हाउस चेक क्लियरिंग से जुड़े पुराने दस्तावेज के साथ बुलाया है. शाखा प्रबंधक उपाध्याय से पूछताछ की जायेगी. मंगलवार को सीबीआइ की टीम पीएनबी के बरारी शाखा में दो बार पहुंची. पहली बार दोपहर लगभग 12.30 बजे पहुंची और शाखा प्रबंधक को एक लेटर रिसीव कराया.

सीबीआइ के एडिशनल एसपी एस मल्लिक द्वारा लेटर जारी किया गया है. दूसरी बार में सीबीआइ की टीम दोपहर लगभग तीन बजे पहुंची और पूरे कागजात को लेकर बुधवार को उपस्थित होने को कहा गया. मालूम हो कि अरबन डेवलपमेंट के पौने 10 करोड़ का चेक प्रबंधक, इंडियन बैंक को निर्गत हुआ था. यह चेक पंजाब नेशनल बैंक के बरारी शाखा से क्लियरिंग हुआ था. सूत्र की मानें, तो चेक क्लियरेंस होने के बाद इंडियन बैंक के सरकारी खाता में राशि जमा होने के बजाय सृजन के खाते में ट्रांसफर हो गया है.

सीबीआइ टीम के अधिकारी ने प्रबंधक से चेक क्लियरिंग से संबंधित कई सवाल पूछे. पीएनबी के चेक के क्लियरेंस को लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. शाखा प्रबंधक उपाध्याय ने बताया कि सीबीआइ की टीम आयी थी. उन्हें चेक क्लियरेंस को लेकर पूछताछ की. बुधवार को चेक क्लियरेंस से संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ पूछताछ के लिए बुलाया है. चेक क्लियरेंस हमारे शाखा से हुई है. यह राशि इंडियन बैंक को गयी है मगर, वहां से कहां कहा गयी, यह नहीं बता सकते हैं. इधर, सीबीआइ मंगलवार दोपहर में घंटाघर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच भी गयी थी. वहां टीम के अधिकारी लगभग 10 मिनट रुके और घोटाले से जुड़े कुछ पुराने दस्तावेज लिये और कुछ पूछताछ कर लौट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें