भागलपुर : प्रतिस्पर्धा के बाजार में खुद को स्थापित रखने के लिए बीएसएनएल ने एक और आकर्षक कांबो प्लान लाया है. 429 रुपये के कांबो प्लान पर 90 दिनों तक देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सहित एक जीबी थ्री-जी डाटा रोज मिलेगा. यानी 143 रुपये प्रति माह खर्च कर ग्राहक ऑन […]
भागलपुर : प्रतिस्पर्धा के बाजार में खुद को स्थापित रखने के लिए बीएसएनएल ने एक और आकर्षक कांबो प्लान लाया है. 429 रुपये के कांबो प्लान पर 90 दिनों तक देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सहित एक जीबी थ्री-जी डाटा रोज मिलेगा. यानी 143 रुपये प्रति माह खर्च कर ग्राहक ऑन नेट/ऑफ नेट अनलिमिटेड कॉल, लोकल/एसटीडी एवं रोजाना एक जीबी डाटा उपयोग कर सकेंगे. यह सुविधा होम नेटवर्क एवं रोमिंग के दौरान एक जैसी मिलेगी.
हालांकि, बीएसएनएल के पीआरओ विवेकानंद तिवारी के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर यह आकर्षक ऑफर लाया गया है. इससे बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक हर तरह की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
नये प्रीपेड कनेक्शन पर तीन दिन अनलिमिटेड कॉलिंग की मिलेगी सुविधा : ट्रू वन इंडिया ऑफर अंतर्गत नये प्रीपेड कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को बीएसएनएल 500 एमबी डाटा के साथ में तीन दिन अनलिमिटेड कॉल करने की आजादी (ऑन नेट) देगी.
666 के सिक्सर प्लान की वैधता अब 90 दिनों तक : बीएसएनएल ने सिक्सर प्लान 666 की वैधता बढ़ा कर अब 90 दिनों तक कर दिया है. पहले वैधता 60 दिनों तक के लिए थी. इस प्लान पर सुविधा पहले जैसी मिलेगी. दो जीबी थ्री-जी डाटा प्रतिदिन एवं सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है. यानी 222 रुपये प्रति माह के खर्च पर पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल एवं अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकेंगे. इसके तहत सभी ग्राहक वॉयस एसटीपी एवं कांबो वाउचर की सेवा का लाभ पूरे देश में ले सकेंगे.
बीएसएनएल में 90 दिनों की मिलेगी वैधता, नये और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है प्लान
दो नये रेट कटर प्लान लांच
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए दो नये रेट कटर प्लान पेश किये हैं. ये प्लान 19 रुपये और 8 रुपये के हैं. यह रेट कटर प्लान हैं लेकिन इनके जरिये डिस्काउंट कीमत के साथ कॉलिंग का ऑफर मिलेगा. 19 रुपये वाले प्लान लेने वाले ग्राहकों के लिए ऑन नेट कॉल 15 पैसे/मिनट और ऑफ नेट कॉल 35 पैसे/मिनट की दर से होगी. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी. 8 रुपये वाले प्लान लेने वाले ग्राहकों को यही सुविधा मिलेगी लेकिन इस प्लान की वैधता अलग होगी. इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैधता दी जायेगी. यह प्लान केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए है.
परंपराओं का निर्वहन करते हुए बीएसएनएल त्योहारों पर सबसे सस्ते टैरिफ ऑफर पेश करता है. इसके अतिरिक्त अलग-अलग ग्राहक वर्ग की आवश्यकताओं के अनुरूप त्योहारी दिनों में कुछ डाटा व कांबो वाउचर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
रमेश प्रसाद, महाप्रबंधक, बीएसएनएल