खुशी व्यक्त करने वालों में बटुक चौबे, गोपाल कृष्ण चौबे, शारदा प्रसाद झा, सुभाष चंद्र चौबे, सियाराम मंडल, विंदेश्वरी साह, भाजपा के जिला महामंत्री अरूण राय, संदीप परिहार, मणिलाल यादव, जदयू के विपिन बिहारी सिंह आदि शामिल थे. केंद्रीय मंत्री बनने पर गौरवान्वित हुआ गांव केंद्र सरकार में अश्विनी चौबे को मंत्री बनाये जाने पर उनका गांव रामपुर डीह और शाहकुंड प्रखंड गौरवान्वित है. अब से पहले इस प्रखंड के किसी नेता को इतना बड़ा ओहदा नहीं मिला था.
Advertisement
अश्विनी चौबे के गांव दरियापुर में मना जश्न
शाहकुंड.: शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर गांव के लाल अश्विनी चौबे को केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाये जाने पर उनके पैतृक गांव दरियापुर में जश्न का माहौल है. उनके परिजनों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को अबीर लगाये और मिठाइयां बांटीं. शाहकुंड में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिनू बिहारी […]
शाहकुंड.: शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर गांव के लाल अश्विनी चौबे को केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाये जाने पर उनके पैतृक गांव दरियापुर में जश्न का माहौल है. उनके परिजनों और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को अबीर लगाये और मिठाइयां बांटीं. शाहकुंड में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिनू बिहारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं.
शाहकुंड के विकास की उम्मीद
अश्विनी चौबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनने से शाहकुंड प्रखंड के लोगों में विकास की उम्मीद जग उठी है. शाहकुंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर का स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित अन्य उपकेंद्रों के विकास की आस लोगों को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement