35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा बेलहर में देखा गया

भागलपुर : नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा को नक्सलियों के 15-20 सशस्त्र दस्ता के साथ बांका के बेलहर स्थित ताराकुड़ा जंगल, जमुई के सहिया और बनजामा में भ्रमण करते देखा गया है. स्पेशल ब्रांच के एसपी (बी) ने पत्र लिखकर अलर्ट किया है. पत्र में कहा गया है कि नक्सली बांका, मुंगेर, जमुई और लखीसराय में […]

भागलपुर : नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा को नक्सलियों के 15-20 सशस्त्र दस्ता के साथ बांका के बेलहर स्थित ताराकुड़ा जंगल, जमुई के सहिया और बनजामा में भ्रमण करते देखा गया है. स्पेशल ब्रांच के एसपी (बी) ने पत्र लिखकर अलर्ट किया है. पत्र में कहा गया है कि नक्सली बांका, मुंगेर, जमुई और लखीसराय में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, थाना और पिकेट पर हमला कर सकते हैं. बांका एसपी ने पत्र लिख कहा, बेलहर डीएसपी के नहीं होने से परेशानी

बांका एसपी चंदन कुशवाहा ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय, एडीजी सीआइडी, एडीजी स्पेशल ब्रांच, आइजी अभियान, भागलपुर जोन के आइजी और रेंज डीआइजी को पत्र लिखा है जिसमें बेलहर एसडीपीओ पियूषकांत के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद अपराध नियंत्रण में परेशानी का उल्लेख किया गया है. बांका एसपी ने अपने पत्र में लिखा है कि बेलहर अनुमंडल नक्सल प्रभावित है. सभी थाना व ओपी में उग्रवादी गतिविधि रहती है.

इस संवेदनशील इलाके में डीएसपी का पद खाली रहना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि डीएसपी का पद खाली रहने से नक्सली व अपराधी किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं जिससे लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित होगा. बेलहर एसडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार फिलहाल मुख्यालय डीएसपी दुधेश्वर नाथ पांडेय को दिया गया है.
प्रकाश के पीछे पड़ा है नक्सली बाबूलाल
स्पेशल ब्रांच के एसपी (बी) ने अपने पत्र में लिखा है कि मुंगेर के गंगटा के नक्सली बाबूलाल यादव गंगटा के ही रहने वाले प्रकाश यादव के पीछे पड़ा हुआ है और उसे टारगेट कर रहा है. प्रकाश यादव को पुलिस का सहयोगी मानकर उसे टारगेट किया जा रहा है. कहा गया है कि मौका मिलने पर वे प्रकाश यादव, उसके परिवार के सदस्यों और आवास को निशाना बना सकते हैं. बेलहर एसडीपीओ के सेवानिवृत्त होने से यह पद खाली हो गया है. हालांकि मुख्यालय डीएसपी को बेलहर एसडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है पर बेलहर एसडीपीओ का पद ज्यादा समय तक खाली रहने से नक्सली और आपराधिक घटनाओं को रोकने में परेशानी हो सकती है. बेलहर पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. मैंने मुख्यालय, जोन और रेंज के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इससे अवगत करा दिया है.
चंदन कुशवाहा, एसपी बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें