भागलपुर : अफसर बदले तो विकास को लेकर विजन भी बदल गया. स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास में अब जनता के सरोकारों का सीधा ध्यान रखा जायेगा. करीब 30.17 वर्ग किलोमीटर में बसे भागलपुर की चार लाख से अधिक जनता के लिए वाइ-फाइ और जिम की जरूरत बाद में है. उनकी पहली प्राथमिकता […]
भागलपुर : अफसर बदले तो विकास को लेकर विजन भी बदल गया. स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास में अब जनता के सरोकारों का सीधा ध्यान रखा जायेगा. करीब 30.17 वर्ग किलोमीटर में बसे भागलपुर की चार लाख से अधिक जनता के लिए वाइ-फाइ और जिम की जरूरत बाद में है. उनकी पहली प्राथमिकता ट्रैफिक मैनेजमेंट और साॅलिड वेस्ट प्रोजेक्ट है.
स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास पर अब नये अफसरों का विजन दिखने वाला है. प्रमंडलीय आयुक्त सह भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन राजेश कुमार ने जनता की मुश्किलों को भलीभांति समझा है. उन्होंने डेवलपमेंट में ट्रैफिक और सफाई को प्राथमिकता देते हुए 15 साल फ्यूचर को ध्यान में रखकर स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास का प्लान तैयार करने का निर्देश कंसल्टेंट कंपनी को दिया है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा : प्रमंडलीय आयुक्त सह भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के चेयरमैन राजेश कुमार ने शनिवार को पीडीएमसी के साथ बैठक की. पीडीएमसी कंपनी आइएलएफ के टीम लीडर सुधाकर सिंह ने पूरे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ सह प्रभारी नगर आयुक्त रोशन कुशवाहा भी मौजूद थे.
चौक-चौराहे पर लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा : समीक्षा के दौरान तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, खलीफाबाग चौक आदि में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सोच-समझकर और दुरुस्त प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. अतिक्रमण से छुटकारा के अलावा मल्टीस्टोरी पार्किंग पर भी चर्चा की गयी.
टाउन हॉल में मीटिंग हॉल का सुझाव : स्मार्ट सिटी के तहत टाउन हॉल का भी रेनोवेशन किया जायेगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने टाउन हॉल को संवारने के साथ इसमें सुइट्स और मीटिंग हॉल बनाने का भी सुझाव दिया. उन्होंने कहा सरकारी समागमों के लिए यही एकमात्र हॉल है. इसलिए इसे बेहतर बनाना जरूरी है.
नये सुझाव जोड़ने के 15 दिन बाद फिर समीक्षा
एसडीओ सह स्मार्ट सिटी के सीइओ रोशन कुशवाहा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विकास कार्यों की प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा आज समीक्षा की गयी. आइएलएफ कंपनी के द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया. ट्रैफिक व सफाई को प्रमुखता दी जायेगी. क्योंकि जनता के लिए यह सबसे अधिक अहम है. लाजपत पार्क व सैडिंस ग्राउंड का भी विकास होगा. प्रजेंटेशन में नये सुझाव जोड़ने के बाद फिर बैठक बुलाकर इसकी समीक्षा की जायेगी.