नवगछिया : गुप्त सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के होटल युवराज रेसीडेंसी से शुक्रवार को पकड़े गये नाबालिग लड़की व दो युवकों को नवगछिया पुलिस शनिवार को अपने साथ ले गयी. महिला थाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद महिला थाना ने युवती को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया. बिहार पुलिस के साथ लड़की के चाचा व फूफा बोकारो पहुंचे हुए थे.
30 अगस्त को नवगछिया थाना में नाबालिग लड़की की शादी की नियत से अपहरण करने का मामला में नवगछिया थाना कांड संख्या 196/17 मामला दर्ज कराया गया था. इसमें 28 अगस्त को गायब होने की बात अंकित है. गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर में बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिटी सेंटर के होटल युवराज रेसीडेंसी छापेमारी कर नाबालिग लड़की व प्रेमी राहुल कुमार व उसके दोस्त आशीष कुमार को पकड़ा था.