डिवीजन ने एक बार फिर प्रस्ताव भेजा, नये साल में िमल सकती है सौगात
Advertisement
भागलपुर होकर राजधानी परिचालन की काेशिश तेज
डिवीजन ने एक बार फिर प्रस्ताव भेजा, नये साल में िमल सकती है सौगात भागलपुर : भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने की कोशिश एक बार फिर शुरू हो गयी है. मालदा डिवीजन चाह रहा है कि भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाये. डिवीजन ने पहले भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. सूत्रों […]
भागलपुर : भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने की कोशिश एक बार फिर शुरू हो गयी है. मालदा डिवीजन चाह रहा है कि भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाये. डिवीजन ने पहले भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. सूत्रों की मानें तो डिवीजन ने एक बार फिर प्रस्ताव भेजा है. सूत्रों की मानें तो मंत्रालय में भी इसके लिए सुगबुगाहट तेज हो गयी है. नये साल से भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो सकता है.
भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस और यशवंतपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगा कर परिचालन करना इसकी तैयारी का एक हिस्सा हो सकता है. एलएचबी कोच राजधानी की तरह का ही कोच होता है. पूर्व डीआरएम रविन्द्र गुप्ता ने इसके लिए ठोस प्रयास किये थे. उन्हाेंने प्रस्ताव भी भेजा था. पांच साल पहले भागलपुर आये रेल राज्य मंत्री ने भी भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन के लिए कोशिश करने की बात कही थी.
राजधानी एक्सप्रेस चलती है 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इसके अनुरूप ट्रैक होगा दुरुस्त
डिवीजन पूरी तैयारी में लगा
भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन हो इसके लिए मालदा डिवीजन की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. डिवीजन इसको लेकर राजधानी एक्सप्रेस के चलने की स्थिति में किन स्टेशनों पर उसका ठहराव हो, ट्रेन की गति सीमा के अनुसार ट्रैक है या नहीं इसके आकलन में लगा है. अभी जो भी एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है उसकी गति सीमा 110 से 120 किमी प्रति घंटा तक की है. वहीं राजधानी एक्सप्रेस की गति सीमा 180 से 200 सौ किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसी के अनुरूप इस रूट के ट्रैक को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है.
व्यापार के लिए उपयोगी होगी यह ट्रेन
भागलपुर से यह ट्रेन चली तो यह व्यापार की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी. अभी यात्रा में विलंब होने और हवाई सुविधा नहीं मिलने के कारण जो व्यवसायी यहां आने से कतराते हैं, वे भी इस ट्रेन के चलने से चलने से भागलपुर आना-जाना कर सकेंगे. अभी ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्री परेशान रहते हैं.
इस रूट होकर राजधानी एक्सप्रेस चले इसके लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं. इसके लिए डिवीजन की ओर से तैयारी की जा रही है. हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाये. इसके लिए बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाना है. कम से कम तीन दिन इस रूट से ट्रेन का परिचालन किया जाये इसके लिए कोशिश की जा रही है.
मोहित कुमार सिन्हा, डीआरएम, मालदा डिवीजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement