भागलपुर : सृजन घाेटाले के तार जुड़ने के बाद सीबीआइ जांच के दायरे में आये इंडियन बैंक ने अवैध निकासी की राशि की गणना शुरू कर दी है. बैंक ने संबंधित सरकारी विभागों से अवैध निकासी का ब्योरा मांगा है. बैंक की तरफ से भेजे पत्र में कहा गया कि उनके यहां खुले खाते से कितनी राशि की निकासी अवैध तरीके से हुई है, इस बारे में रिपोर्ट दें.
इंडियन बैंक के पत्र को लेकर विभिन्न विभागों ने हिसाब-किताब करना शुरू कर दिया है. बता दें कि नजारत शाखा, कल्याण शाखा आदि के इंडियन बैंक के खाते से गलत तरीके से सरकारी राशि की निकासी का आरोप है. इस बारे में जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करवायी है. को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार ने कहा कि इंडियन बैंक में जमा रुपये की गणना करवा रहे हैं. जल्द ही बैंक में जमा रुपये सहित ब्याज आदि की गणना हो जायेगी. बैंक को जल्द ही मांग पत्र भेज देंगे.