35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त की मांग ने पकड़ी जोर

भागलपुर : नगर आयुक्त के तबादले के एक माह बाद स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने से निगम और शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. कई विकास कार्य रुक गये हैं. मंगलवार को मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व पार्षदों की सफाई प्रभारियाें के साथ बैठक हुई. कई पार्षद शहर की […]

भागलपुर : नगर आयुक्त के तबादले के एक माह बाद स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने से निगम और शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. कई विकास कार्य रुक गये हैं. मंगलवार को मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा व पार्षदों की सफाई प्रभारियाें के साथ बैठक हुई. कई पार्षद शहर की बदतर सफाई व्यवस्था और स्थायी नगर आयुक्त की पदस्थापना को लेकर गरम हो गये. पार्षदों ने धरना देने तक की बात कही. डिप्टी मेयर और सभी पार्षदों ने कहा कि पांच सितंबर तक स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति नहीं हुई, तो छह से डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के नेतृत्व में सभी पार्षद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.

स्थायी नगर आयुक्त की नियुक्ति के लिए डिप्टी मेयर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि निगम में आवश्यक संसाधनों के बावजूद स्थायी वित्त शक्ति वाले स्थायी नगर आयुक्त नहीं रहने से सभी आवश्यक कार्य का सफल संचालन नहीं हो पा रहा है.

बैठक में पार्षद बीबी साहिबा रानू, अनिल कुमार पासवान, संजय कुमार सिन्हा, फरहाना, उमर चांद, नासरीन बेगम, सरयुग प्रसाद साह आदि उपस्थित थे. पार्षद प्रसेनजीत उर्फ हंसल सिंह ने कहा कि सफाई की बदतर स्थिति से लोग नाराज हैं. आप हम पार्षदों को हेलमेट उपलब्ध करा दें, नहीं तो वार्ड की जनता पत्थर मार सिर फोड़ देगी. बकरीद में शहर की सफाई और रोशनी को लेकर बुधवार को निगम कार्यालय में स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक होगी.. बैठक में ब्लीचिंग पाउडर, सौ सीएफएल की खरीद, भाड़े पर दस ट्रैक्टर के अलावा सफाई के समान की खरीद पर निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें