भागलपुर : सीबीआइ की टीम मंगलवार को समाहरणालय परिसर व संबंधित बैंकों में जांच के लिए दस्तक दे सकती है. सोमवार को पूरे दिन सीबीआइ की टीम प्रभार ग्रहण करने के अतिरिक्त सभी केस से जुड़े कागजात का अध्ययन में जुटी रही. इस अध्ययन के क्रम में टीम मंगलवार को समाहरणालय के नजारत शाखा,डीआरडीए के कल्याण शाखा सहित भू अर्जन शाखा से जुड़ी फाइल का मिलान करेगी.
समाहरणालय में जिलाधिकारी सहित कई जांच से जुड़े पदाधिकारियों से भी घोटाले से जुड़ी बातों पर टीम चर्चा करेगी. सृजन घोटाले को लेकर जांच टीम नजारत शाखा के पूर्व हेड क्लर्क जगदीश मोदी की तलाश के लिए कुतुबगंज गयी थी. उनसे भी पूछताछ की जायेगी. एक बार टीम के सदस्य सुबह गये, फिर देर रात भी गये थे.
नजारत शाखा में वर्तमान हेड क्लर्क ओम श्रीवास्तव से पहले कुमरनाथ भगत, विरेंद्र साह व जगदीश मोदी कार्यरत थे. कई वर्ष से नजारत शाखा की राशि बैंक से अवैध रूप से निकासी हो रही है. सृजन घोटाले को लेकर कार्रवाई की सूची तैयारी की जा रही है.