इसके चलते घोटाले की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर दिनेश कुमार महतो का कहना है कि प्रबंधक के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही उनकी अोर से ब्रांच नहीं आने का कोई लिखित मिला है. ब्रांच में नया प्रबंधक को कार्यभार सौंपने से बैंकिंग व्यवस्था पटरी पर आ तो गयी है,लेकिन जिसके सामने आने से बैंक की जांच को दिशा मिल सकती है, उसके लिए उन्हें ढूंढ़ने की जतन नहीं कर रही है. यही हाल शासन-प्रशासन की है. नाजिर और बैंक प्रबंधक का ट्रेस लग जाये, तो इस घोटाले की गुत्थी सुलझ सकती है.
Advertisement
अमरेंद्र यादव व नवीन राय मिले तो सुलझ जायेगी घोटाले की गुत्थी
भागलपुर: करोड़ाें के सृजन घोटाले का घड़ा फूटने के साथ ही नाजिर अमरेंद्र यादव और इंडियन बैंक की मुख्य शाखा का मैनेजर नवीन राय जो फरार हुए हैं, उनका अभी तक सुराग नहीं लग सका है. कहां है दोनों, इस बारे में कोई खोज खबर नहीं है. अगर दोनों के विरुद्ध कोई मामला नहीं बना […]
भागलपुर: करोड़ाें के सृजन घोटाले का घड़ा फूटने के साथ ही नाजिर अमरेंद्र यादव और इंडियन बैंक की मुख्य शाखा का मैनेजर नवीन राय जो फरार हुए हैं, उनका अभी तक सुराग नहीं लग सका है. कहां है दोनों, इस बारे में कोई खोज खबर नहीं है. अगर दोनों के विरुद्ध कोई मामला नहीं बना है, तो फिर वह फरार क्यों हैं.
अगर जांच में नाम आया है, तो पुलिस उनका ट्रेस क्यों नहीं लगा सकी है. ऐसी कौन सी वजह है, जिससे पुलिस मात खा रही है. क्या दोनों के पकड़ में आने से घोटाले के किंग पिन का नाम सामने आ जायेगा, जो अबतक नहीं फंसे हैं वह भी फंस जायेंगे. नाजिर और बैंक प्रबंधक के फरार रहने और उन्हें नहीं पकड़े जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. शासन-प्रशासन और बैंक प्रबंधक दोनों ने नजरअंदाज कर रखा है.
संडे को भी खुला रहा बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा ग्राहकों के लिए तो नहीं, घोटाले की जांच में सहयोग के लिए संडे को भी खुली रही.जब से घोटाला उजागर हुआ है, तब पुराने दस्तावेज की खोजबीन के लिए बैंक खुला है. अभी भी बैंक का सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है. डाटा माइग्रेशन के बाद सरवर सही से काम नहीं कर रहा है. लिंक फेल रहने लगा है.
इंडियन बैंक में चल रही चार तरह की जांच
सृजन घोटाले का आराेप लगने के बाद से इंडियन बैंक की भागलपुर शाखा में चार तरह की जांच चल रही है. कोलकाता की जांच टीम और पटना की विजिलेंस टीम अलग-अलग जांच कर रही है, तो बांका में दर्ज मामले के बाद से बांका पुलिस भी जांच के लिए पहुंचने लगी है. इओयू की टीम अपनी रूटीन जांच में लगी थी, अब सीबीआइ जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement