36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक स्टेशन चौक जाम

सृजन का फर्जीवाड़ा. माले के बंद का मिला-जुला असर भागलपुर : सृजन घोटाला के विरोध में भाकपा माले ने सोमवार को स्टेशन चौक को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इससे स्टेशन चौक के चारों ओर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया. माले के बंद का मिला जुला असर रहा. सुबह नौ बजे तक स्टेशन […]

सृजन का फर्जीवाड़ा. माले के बंद का मिला-जुला असर

भागलपुर : सृजन घोटाला के विरोध में भाकपा माले ने सोमवार को स्टेशन चौक को तीन घंटे तक जाम कर दिया. इससे स्टेशन चौक के चारों ओर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया. माले के बंद का मिला जुला असर रहा. सुबह नौ बजे तक स्टेशन चौक स्थित डॉ आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष भाकपा माले के कार्यकर्ता जुट चुके थे.

मुख्य बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान मुख्य बाजार में दुकानों को बंद कराया. 200 से अधिक भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक की घेराबंदी करके आवाजाही तक अवरुद्ध कर दिया. लगातार तीन घंटे तक आवाजाही अवरुद्ध रही. यहां हुई सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकारी खजाना के लुटेरों को राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. भाकपा माले ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बरखास्त करने की मांग की. घोटाले में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की

मांग की गयी. बंद समर्थकों का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल एवं जिला प्रेस प्रवक्ता मुकेश मुक्त ने किया. इसमें भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा एवं राज्य कमेटी सदस्य पंकज कुमार सिंह शामिल हुए. इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से भागलपुर बंद का समर्थन किया गया. इसमें राज्य सह सचिव गौरी शंकर राय, प्रवीण कुशवाहा, अमित साह, पवन ठाकुर, रवींद्र कुमार रवि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें