21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानी दियारा में बने 90 शौचालय गंगा में विलीन

कहलगांव : नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के तटवर्ती इलाके में बने शौचालय बाढ़-कटाव की भेंट चढ़ गये. कहलगांव प्रखंड की किसनदासपुर पंचायत के रानी दियारा में 90 शौचालय गंगा में समा गये हैं. यहां 158 शौचालयों का निर्माण हुआ था. शेष बचे शौचालय भी कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकते हैं. माह […]

कहलगांव : नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के तटवर्ती इलाके में बने शौचालय बाढ़-कटाव की भेंट चढ़ गये. कहलगांव प्रखंड की किसनदासपुर पंचायत के रानी दियारा में 90 शौचालय गंगा में समा गये हैं. यहां 158 शौचालयों का निर्माण हुआ था. शेष बचे शौचालय भी कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकते हैं.

माह भर में यहां के 80 घर भी गंगा में समा चुके हैं. बाढ़-कटाव की विभीषिका को देखते हुए यहां से पलायन कर रहे लोग अपने घरों के साथ शौचालयों को भी उखाड़ इनमें लगे ईंट, फाटक व अन्य सामग्री अपने साथ ले जा रहे हैं. अभी तो बाढ़-कटाव का तांडव रानी दियारा में हो रहा है. इससे सटे तौफिल दियारा व अंठावन दियारा भी कटाव की चपेट में आने को है.

3000 और शौचालय कटाव की जद में : खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रखंड में गंगा किनारे आधा दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांवों में करीब तीन हजार शौचालय का निर्माण कराया गया था. रानी दियारा, अंठावन दियारा, तौफिल दियारा, वीरवन्ना, अंतीचक, ओरिअप, कुलकुलिया, त्रिमुहान, पकड़तल्ला, पक्कीसराय के कई गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके थे. ये सभी गांव गंगा के बिल्कुल करीब हैं. अब हालात यह है कि जिस रफ्तार से बाढ़ और कटाव का तांडव जारी है. आने वाले दिनों में इन इलाके में निर्मित शौचालय भी गंगा के गर्भ में समा जायेंगे.
नमामि गंगे योजना से गंगा किनारे गांवों में बने थे शौचालय
रानी दियारा में 158 शौचालयों का कराया गया था निर्माण
शेष बचे शौचालय भी कटाव के मुहाने पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें