सृजन के रुपये से चमक रहे कई मॉल-दुकानें : तेजस्वी
Advertisement
सीबीआइ जांच की सिफारिश पर सबने कहा, अच्छा निर्णय
सृजन के रुपये से चमक रहे कई मॉल-दुकानें : तेजस्वी भागलपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन मामले में दो हजार करोड़ से भी अधिक की सरकारी राशि की लूट हुई है. लेकिन इस मामले पर राज्य सरकार स्पष्टीकरण नहीं दे रही है. सृजन मामले में छोटे अधिकारियों व कर्मियों को फंसा […]
भागलपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन मामले में दो हजार करोड़ से भी अधिक की सरकारी राशि की लूट हुई है. लेकिन इस मामले पर राज्य सरकार स्पष्टीकरण नहीं दे रही है. सृजन मामले में छोटे अधिकारियों व कर्मियों को फंसा कर बड़े लोगों को बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा है कि कई नेताओं का पैसा सृजन के खाते में जमा होता था. उन्होंने सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर कई आरोप लगाते हुए, भाजपा नेताओं पर भी निशाने साधे. श्री यादव जनादेश अपमान यात्रा के तहत भागलपुर में थे. गुरुवार को वह एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि
हम तो सृजन के दुर्जनों का अंतिम संस्कार करने भागलपुर आये थे. लेकिन सूबे की सरकार चाहती ही नहीं थी कि तेजस्वी यादव एक दिन भी भागलपुर में ठहरे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सबौर हाई स्कूल मैदान में राजद की जनसभा आयोजित होनी थी. लेकिन एक दिन पहले ही जिला प्रशासन ने सबौर हाइस्कूल मैदान के पास धारा 144 लागू कर दिया. इस कारण सभा का आयोजन नहीं हो सका. श्री यादव ने कहा कि जनादेश अपमान यात्रा की सारी सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी गयी थी. कार्यक्रम के आयोजन का आदेश भी मिल गया था. बावजूद साजिश करके धारा 144 लगा दिया गया. उन्होंने राज्य सरकार की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. रैली के बाद एक और यात्रा निकाली जायेगी, जिसकी शुरुआत भागलपुर से होगी.
बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत के नाम पर कुछ नहीं दे पा रही है. बाढ़ से कई मौतें हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement