नवगछिया : कोसी और गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण इस्माइलपुर, गोपालपुर, खरीक व रंगरा प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. इससे सैकड़ों परिवार के हजारों लोग बेघर हो गये हैं. कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहपुर की हरियो पंचायत के चार गांव बड़ीखाल, आहूति, गोविंदपुर व कहारपुर टापू बन गये हैं.
इन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क का एकमात्र साधन नाव ही है. कहारपुर में नावघाट के पास कोसी भीषण कटाव कर रही है. वहीं डुमरी सोनवर्षा-कुर्सेला कर्पूरी कोसी तटबंध में नारायणपुर की रायपुर पंचायत के कुशाहा गांव स्थित जिलेबिया मोड़ के पास रिसाव हो रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. घोघा में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशस्तडीह पंचायत, घिया, सालपुर, सिमरो, रैयपुरा का एनएच-80 व मुख्य बाजार से संपर्क भंग हो गया है.