भागलपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने कहा कि आज का दिन उन सेनानियों को नमन करने का दिन है, जिन्हाेंने देश की आजादी की खातिर अपनी कुर्बानी दी. डॉ आनंद, विधायक अजीत शर्मा के आवास पर भारत छोड़ो आंदोलन के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित विचार-गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज देश की एकता-अखंडता खतरे में है. देश के लाेगों को स्वतंत्रता की रक्षा व सांप्रदायिक ताकतों से देश को मुक्त कराने के लिए आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस विनय शर्मा ने कहा कि आज के दिन से ही देश की आजादी की लड़ाई का शंखनाद किया गया था. आज से हम देश की एकता-अखंडता की रक्षा का प्रण लेना होगा. गोष्ठी को जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष काेमल सृष्टि ने भी संबोधित किया. मौके पर अभिषेक चौबे, रवींद्र नाथ यादव, अभिमन्यु यादव, राकेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, शिवशंकर सिन्हा, मो बाबर, अनुज कुमार अकेला, अजय कुमार, सुनंदा रक्षित, रंजीत मंडल, मो अयाज आदि मौजूद थे.