पीरपैंती : यहां पुल बनाने की मांग स्थानीय नागरिक वोट मांगने आने वालों से करीब 10 बरसों से करते आ रहे है. लोग आश्वासन भी देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई सुध नहीं लेता है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय जब कोई उसके गांव आते हैं तो इस पुलिया के निर्माण की मांग करते हैं, लेकिन आज तक इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.
इससे ग्रामीणों में निर्वाचित व पूर्व के एमएलए व एमपी के विरुद्ध आक्रोश है. मुखिया ने बताया कि मुखिया व वार्ड के पचड़े के कारण पंचायत का विकास कार्य पूर्णतः ठप है. पुल की महत्ता को समझते हुए भी वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं. पुलिया का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है.