बीएयू के आठवें स्थापना दिवस पर बोले कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार सबौर में बीएयू के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटना करते कृषि मंत्री प्रेम कुमार, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा व अन्य. बिहार में होगी फूलों की बहार, फूल की खेती को देंगे प्रोत्साहन सिंचाई योजना के तहत पुराने नहर […]
बीएयू के आठवें स्थापना दिवस पर बोले कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार
सबौर में बीएयू के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटना करते कृषि मंत्री प्रेम कुमार, समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा व अन्य.
बिहार में होगी फूलों की बहार, फूल की खेती को देंगे प्रोत्साहन
सिंचाई योजना के तहत पुराने नहर व तालाब का होगा जीर्णोद्धार
भागलपुर : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सब्जी की खेती में नंबर तीन बिहार को देश में नंबर वन बनायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में फूलों की बहार भी आयेगी. अभी पश्चिम बंगाल से फूल आ रहे हैं. सरकार फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने की दिशा में कदम उठायेगी. खेती में रासायनिक खादों के प्रयोग से सेहत पर पड़ रहे प्रतिकूल असर पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सिक्किम की तर्ज पर जैविक खेती को भी बढ़ावा देने का एलान किया.
सब्जी उत्पादन में…
उन्होंने अफसोस जताया कि मुनाफे के लिए सब्जी में भी सूई लगायी जा रही है. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 50 हजार करोड़ खर्च होनेवाले हैं. इसके तहत बिहार में भी पुराने नहर व तालाब का जीर्णोद्धार होगा. वर्षा जल संचय से भूगर्भ जल स्तर भी बढ़ेगा. किसान को बेहतर बाजार देंगे. खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देंगे. हर प्रखंड में किसान भवन बनेंगे. किसानों की चौपाल लगेगी. उनके लिए पाठशाला भी होगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के आठवें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को वह संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि समागम में शामिल होकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया. मंच पर कृषि सचिव सुधीर कुमार, बीएयू के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह, कुलपति बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय डॉ रामेश्वर सिंह, निदेशक केंद्रीय कृषिरत महिला संस्थान भुवनेश्वर की डॉ जतिन्दर किश्तवारिया, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सुहानी मौजूद थे.