नवगछिया : नगर थाना क्षेत्र के मक्खातकिया मोहल्ले में मारपीट में घायल मो क़ासिम (30 वर्ष) की शनिवार को भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोपहर बाद मो कासिम के शव को मक्खतकिया स्थित आवास पर लाया गया. बुधवार को कासिम शौच के लिए बगल में ही अपने जीजा मो कलाम के खेत में गया था. शौच के बाद कलाम से उसका विवाद शुरू हो गया. फिर मारपीट होने लगी, जिसमें दोनों परिवारों के सभी सदस्य शामिल हो गये. मारपीट में कासिम गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
उसकी मां ऐशा खातून और भाई हासिम भी जख्मी हो गया. बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कासिम को अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेज दिया गया. वहां तीन दिनों तक चले इलाज के बाद अंततः शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. नवगछिया थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी,
जिसे हत्या की प्राथमिकी में तब्दील कर दिया गया है. कासिम के बहनोई, बहन शकीला खातून, सलाम, कुतरू को आरोपी बनाया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कासिम के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. परिवार की जिम्मेदारी कासिम पर थी. एक मामूली विवाद में उसकी जान चली गयी.