21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी चुपके से निकले, प्रोवीसी को पुलिस ने निकाला

भागलपुर : पार्ट वन परीक्षा और पार्ट थर्ड स्पेशल परीक्षा के फाॅर्म भरने के डेट बढ़ाने की मांग कर रहे विद्यार्थियों ने टीएमबीयू में जम कर हंगामा किया. प्रतिकुलपति और प्राेक्टर के साथ वार्ता विफल रही. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने विवि परिसर में जमकर नारेबाजी की. छात्रों के आंदोलन के पूर्व ही वीसी चुपके […]

भागलपुर : पार्ट वन परीक्षा और पार्ट थर्ड स्पेशल परीक्षा के फाॅर्म भरने के डेट बढ़ाने की मांग कर रहे विद्यार्थियों ने टीएमबीयू में जम कर हंगामा किया. प्रतिकुलपति और प्राेक्टर के साथ वार्ता विफल रही. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने विवि परिसर में जमकर नारेबाजी की. छात्रों के आंदोलन के पूर्व ही वीसी चुपके से कार्याल से निकल गये.

छात्रों ने प्रोवीसी को बंधक बना लिया गया. मौके पर विवि थाना के अलावा तातारपुर थाना पुलिस भी पहुंची. इसके बाद प्रो वीसी विवि के लिए रवाना हुए. हालांकि इसके बाद भी छात्रों का धरना जारी रहा. उन्होंने कहा कि डेट बढ़ाने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. दरअसल पार्ट वन के फाॅर्म भरने की आखिरी तारीख तीन अगस्त तक थी जबकि पार्ट थर्ड स्पेशल परीक्षा के फाॅर्म भरने की तारीख दो अगस्त को खत्म हो गयी. कुछ छात्र-छात्रा फाॅर्म नहीं भर पाये हैं. इसलिए फाॅर्म भरने की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र रालोसपा विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन सिंह व जिला अध्यक्ष राजेश राजा की अगुवाई में स्टूडेंट ने विवि परिसर में धरना दिया.

इसे एनएसयूआइ व छात्र लोजपा ने भी समर्थन दिया. आंदोलन के बाद प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद व प्राेक्टर डाॅ योगेंदर ने पांच छात्र नेता को वार्ता के लिए बुलाया. छात्र नेता फाॅर्म भरने की तारीख बढ़ाने की मांग की मगर इस पर प्रोवीसी व प्रोक्टर ने असहमति जतायी. छात्रों ने उन्हें बंधक बना लिया गया. मौके पर विवि थाना और तातारपुर थाना पुलिस पहुंची. इसके बाद प्रोवीसी दफ्तर से रवाना हुए. उनके पीछे-पीछे छात्र नारेबाजी करते रहे.

कुलपति चुपके से…
पुलिस सुरक्षा के बीच गाड़ी पर सवार होकर घर के लिए जब तक चले नहीं गये तब ताक छात्र उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे. पीवीसी के जाने के बाद भी छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जाता रहा. साढ़े पांच बजे तक आंदोलन चलता रहा. छात्र संगठनों ने शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया है.
टीएमबीयू में डेट बढ़ाने की मांग पर विद्यार्थियों का हंगामा
प्रो वीसी-प्रोक्टर के साथ वार्ता रही विफल
नहीं बढ़ेगी तारीख
प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद ने कहा कि छात्रों से वार्ता की गयी. वह डेट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मगर विवि ने स्पष्ट कर दिया है कि यह संभव नहीं है. अब तारीख नहीं बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें