नगर निगम. दोनों एजेंसी की सेवा समाप्त, निगम खुद संभालेगा सफाई का जिम्मा
Advertisement
सफाई एजेंसी के कार्यालय पर लगा ताला
नगर निगम. दोनों एजेंसी की सेवा समाप्त, निगम खुद संभालेगा सफाई का जिम्मा एजेंसी वाले ले गये अपने 18 ट्रैक्टर, 12 ट्रैक्टर से शहर का हुआ कूड़ा उठाव सफाईकर्मियों ने कहा, हमें नहीं दी गयी जानकारी भागलपुर : बुधवार की सुबह वार्ड एक से 36 तक में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी. मंगलवार की रात नगर […]
एजेंसी वाले ले गये अपने 18 ट्रैक्टर, 12 ट्रैक्टर से शहर का हुआ कूड़ा उठाव
सफाईकर्मियों ने कहा, हमें नहीं दी गयी जानकारी
भागलपुर : बुधवार की सुबह वार्ड एक से 36 तक में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी. मंगलवार की रात नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह द्वारा निगम के स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि बुधवार को शहर की सफाई निगम खुद करायेगा. दोनों एजेंसी की सेवा समाप्त हो गयी है. बुधवार को हर दिन की तरह सात बजे तिलकामांझी लाल बाग के पास सफाई एजेंसी शिव जन स्वास्थ्य सर्वांगीण विकास केंद्र के कार्यालय सफाईकर्मी पहुंचे तो उस कार्यालय का शटर गिरा हुआ हुआ था और उसमें ताला लटका हुआ था. कुछ देर तक सफाई कर्मी समझ नहीं पाये कि आखिर क्या हुआ है. बाद में पता चला कि दोनों सफाई एजेंसी का कार्यकाल खत्म हो गया है. निगम ने एजेंसी की सेवा समाप्त कर दी. एजेंसी के कार्यालय से ही सफाईकर्मी को ट्रैक्टर से भेजा जाता था.
दोनों सफाई एजेंसी के पास 410 सफाईकर्मी और 18 ट्रैक्टर थे : हटाये गये दोनों सफाई एजेंसी के पास 18 ट्रैक्टर थे. एजेंसी द्वारा अपने ट्रैक्टर हटा लिये गये. एजेंसी के काम को बंद करने के फैसले के बाद बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था चरमचरा गयी. बुधवार को सफाई एजेंसी के चयन के बाद निगम को यह फैसला लेना था. लेकिन अगर दो अगस्त को एजेंसी काम करती तो उससे पूरे माह काम करवाना पड़ता.
हुई परेशानी : निगम के स्वचछता निरीक्षक राकेश भरती ने कहा कि हमें रात को सूचना मिली की एजेंसी बुधवार को काम नहीं करेगी. बुधवार को निगम द्वारा सफाई का काम करवाया जायेगा. बुधवार को सफाई व्यवस्था में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन सब ठीक हो जायेगा.
शहर के चौराहों व गलियों से नहीं उठाया गया कूड़ा
बुधवार को चौक-चौराहों और वार्ड की गलियों से कूड़ा का उठाव नहीं हुआ. निगम द्वारा किसी तरह कूड़ा का उठाव एक से 51 वार्ड में किया गया. निगम द्वारा निगम परिसर से कई कई ऑटो ट्रीपर को स्टार्ट कर चलवाया गया. शिव जन स्वास्थ्य सर्वांगीण विकास केंद्र के मैनेजर राजू कुमार ने कहा कि देर शाम को हमें सूचना मिल गयी थी. हमलोगों ने काम बंद कर दिया और अपने कार्यालय बंद कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement