महाराजगंज : बिहार के सीएम का महागठबंधन से अलग होना पूरे देश के लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. सेक्यूलरिज्म देश का सौंदर्य है, यह किसी खास की सोच की बात नहीं, अवाम को सोचने की जिम्मेवारी बनती है. तभी भारत मजबूत होगा. उक्त बातें बंगरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने सीवान जिला सेनानी संघ के अध्यक्ष सीताराम के निवास पर कहीं. सेनानी ने कहा आज नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होना देश भर में चर्चा का विषय बना है,
आखिर क्यों. इतने दिन आजादी के बाद भारत का विकास चाहिए, लोगों को अमन-चैन चाहिए. सेनानी ने कहा कि सेक्यूलरिज्म व भ्रष्टाचार शब्द अपनी गहराई खोते जा रहे हैं. इस पर पूरे भारत वर्ष के लोगों को सोचने की बात है. यह नहीं भूलना चाहिए कि देश कुरबानी से आजाद हुआ है. देशवासियों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारत किसी एक की जागीर नहीं कि अपनी भलाई में पूरे बिहार या देश की जनता को नुकसान हो. श्री सिंह ने कहा, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कानून की आवश्यकता है. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी सीताराम सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
प्रोफेसर अभय कुमार सिंह, अभय कुमार उपाध्याय, अनिल सिंह, अनिरुद्ध उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो. जगदीश सिंह