कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पीएन पांडेय ने की. भाजपा नेता नभय कुमार चौधरी ने कहा कि गोस्वामी तुलसी दास ने रामचरित मानस की रचना कर लोगों को जीवन जीने की कला सिखाया. मौके पर मुकेश मिश्रा, बुलबुल चौधरी, राहुल भारती, राहुल तिवारी, राजीव तिवारी, रमानंद तिवारी, परमानंद पांडेय आदि उपस्थित थे. बाटा गली स्थित श्री राम-जानकी मंदिर परिसर में तुलसी जयंती महोत्सव हुआ.
महोत्सव में अयोध्या से पधारे स्वामी रामकिंकर महाराज ने गोस्वामी तुलसी दास के व्यक्तित्व व कृतित्व का चित्रण किया. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने रामचरित मानस की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित शंभु नाथ शास्त्री ने की. इस अवसर पर सचिव ओमप्रकाश लाठ, अध्यक्ष बद्री नारायण डोकानिया, रामावतार पोद्दार, शिवभगवान बाजोरिया, अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित थे. साहित्य सफर की ओर से मंदरोजा स्थित संस्थान में जयंती पखवारा का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ अशोक कुमार यादव ने की. इधर राढ़ी बांधव समिति की ओर से गोस्वामी तुलसी दास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र ने किया. मौके पर डॉ साकेत कुमार, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद, अरविंद राज, मृत्युंजय कुमार सिन्हा, प्रभाकर झा, आशुतोष घोष आदि उपस्थित थे.