जगदीशपुर बाजार में नवयुवक संघ डाकबम सेवा समिति, बलुआचक में युवा राजद के कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न जगहों पर संगठनों द्वारा दवाई, स्प्रे, फल, चाय, नींबू पानी, चाॅकलेट आदि सामग्री से डाक बमों की सेवा की जा रही थी. अलग-अलग जगहोंपर युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो मेराज अख्तर उर्फ चांद, मरगूब, अरविंद यादव, पूर्व सरपंच राजीव कुमार, विनोद यादव, राजेश गुप्ता, पंकज साह, उत्तम मंडल, सुशील रजक, सोनी मंडल, रामजी शर्मा सहत अन्य लोग सेवा में लगे थे.
Advertisement
बासुकिनाथ जानेवाले डाकबमों से पटा रहा मार्ग
जगदीशपुर: सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा बासुकिनाथ को जलाभिषेक के लिए रविवार को हजारों डाक बम निकले. भागलपुर-दुमका मार्ग डाकबमों से पट गया था. डाक बम नाचते गाते व बासुकिनाथ का जयकारा लगाते हुये गुजर रहे थे. बोलबम के नारे से पूरा मार्ग गूंज रहा था. इस दौरान डाक बमों की सेवा में सामाजिक […]
जगदीशपुर: सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा बासुकिनाथ को जलाभिषेक के लिए रविवार को हजारों डाक बम निकले. भागलपुर-दुमका मार्ग डाकबमों से पट गया था. डाक बम नाचते गाते व बासुकिनाथ का जयकारा लगाते हुये गुजर रहे थे. बोलबम के नारे से पूरा मार्ग गूंज रहा था. इस दौरान डाक बमों की सेवा में सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, निजी कोचिंग संस्थान तथा स्थानीय ग्रामीण लगे रहे.
बाइक बम का जत्था बासुकीनाथ रवाना: सन्हौला. सन्हौला बाजार होकर वाइक बम का जत्था बाबा बासुकीनाथ धाम गया. जत्थे में शामिल भक्तों ने कहा कि वे लोग पिछले 10 साल से सावन की हर सोमवारी को बासुकीनाथ जाकर जलाभिषेक करते है. जत्थे में सुबोध पासवान मुन्ना, साजन चौधरी, प्रमोद रजक, प्रणव प्रकाश, शेखर कुमार आदि शामिल थे.
इधर बज्रलेश्वर धाम में तैयारी पूरी
बिहपुर . प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में सावन की चौथेे सोमवारी को जलार्पण करने के लिए रविवार देर शाम करीब 20 हजार डाकबम सुलतानगंज के अगुवानी गंगा घाट पहुंचे. ये वहां गंगाजल भरकर 40 किमी की यात्रा पैदल बिना रुके तय कर साेमवार की सुबह मड़वा पहुंचेंगे, जहां बाबा बज्रलेश्वरनाथ को जलार्पण करेंगे. इधर बिहपुर के पूर्व विधायक चौथी सोमवारी को नन्हकार गंगाघाट से कांवर लेकर मड़वा आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement