17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह और कटोरिया ग्रिड से 300 मेगावाट मिलेगी बिजली

भागलपुर : बिजली संकट से जूझ रहे भागलपुर व बांका सहित आसपास जिले के लोगों को राहत मिलेगी. गोराडीह के पिथना व कटोरिया के टोना पाथर में बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड पावर ग्रिड स्टेशन बना रही है. गोराडीह में 220/132 केवी और कटोरिया में 132/33 केवी का ग्रिड दिसंबर तक बन कर तैयार हो जायेगा. […]

भागलपुर : बिजली संकट से जूझ रहे भागलपुर व बांका सहित आसपास जिले के लोगों को राहत मिलेगी. गोराडीह के पिथना व कटोरिया के टोना पाथर में बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड पावर ग्रिड स्टेशन बना रही है. गोराडीह में 220/132 केवी और कटोरिया में 132/33 केवी का ग्रिड दिसंबर तक बन कर तैयार हो जायेगा. गाेराडीह में लगभग 60 करोड़ और कटोरिया में 35 करोड़ पावर ग्रिड स्टेशन के निर्माण पर खर्च आयेगा. गोराडीह ग्रिड से भागलपुर, बांका, गोड्डा व मुंगेर एवं कटोरिया ग्रिड के निर्माण से आसपास जिले को निर्बाध रूप से आपूर्ति हो सकेगी.

सबौर, सुलतानगंज व जमालपुर ग्रिड को मिलेगी बिजली : गोराडीह के पिथना में पावर ग्रिड स्टेशन काे एटीपीसी व अन्य बड़े ग्रिड से 220 केवी(दो लाख 20 हजार वोल्ट) क्षमता की बिजली मिलेगी. इस हाइटेक ग्रिड से सबौर, सुलतानगंज व जमालपुर जैसे 132 केवी (एक लाख 32 हजार वोल्ट) के छोटे पावर ग्रिड स्टेशनों को भी बिजली देने की व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल सबौर ग्रिड से अलीगंज, गोराडीह, सीएस व बरारी पावर सब स्टेशनों को 33 केवी (33 हजार वोल्ट) की बिजली आपूर्ति की जा रही है. आपात स्थिति में अगर सबौर ग्रिड में कोई खराबी आ जाती है, तो गोराडीह पावर ग्रिड से सीधे शहर के सब स्टेशनों को आपूर्ति की जा सकेगी.
पूर्वी बिहार के जिलों की बिजली आपूर्ति को करेगा नियमित : गोराडीह पावर ग्रिड के प्रोजेक्ट में शामिल अभियंता संजय कुमार ने बताया कि ग्रिड अत्याधुनिक गैस इंसुलेटेड तरीके से बनाया जा रहा है. इसमें लगे उपकरण तकनीकी रूप से काफी उन्नत होंगे. हाथ से काम करने की जगह सिलिंडर व गैस आधारित ग्रिड में 160 एमवीए के दो एवं 50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना है. ग्रिड के तैयार हो जाने के बाद पूर्व बिहार के जिलों को यहां से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी. गाेराडीह ग्रिड का लिंक सबौर ग्रिड से किया जायेगा. सबौर ग्रिड को फिलहाल एनटीपीसी व बांका से लिंक किया गया है.
दिसंबर तक बन कर हो जायेगा तैयार, खर्च आयेगा 95 करोड़
कटोरिया के टोना पाथर में 35 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड बन रहा है. अप्रैल से बनना शुरू हुआ है. दिसंबर तक बन जायेगा. बांका सहित जिले के आसपास जिले के ग्रिडों में बिजली की आपूर्ति संभव हो सकेगी.
एसके सिंह ,
अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन), सबौर ग्रिड
गोराडीह में दिसंबर तक ग्रिड का निर्माण हो जायेगा. ग्रिड अत्याधुनिक गैस इंसुलेटेड तरीके से बनाया जा रहा है. इसमें लगे उपकरण तकनीकी रूप से काफी उन्नत होंगे.
एमके सिन्हा, एजीएम, बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड
चौ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें