गोपालपुर : भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने नीतीश कुमार के पुनः एनडीए में शामिल होने पर कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर नैतिकता का उच्च मानदंड स्थापित किया है. इसके लिये वह बधाई के पात्र हैं.
Advertisement
नीतीश ने स्थापित किया नैतिकता उच्च मानदंड : अनिल
गोपालपुर : भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने नीतीश कुमार के पुनः एनडीए में शामिल होने पर कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर नैतिकता का उच्च मानदंड स्थापित किया है. इसके लिये वह बधाई के पात्र हैं. नवगछिया. नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा व जदयू के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार […]
नवगछिया. नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा व जदयू के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार सिंह ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल और युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलायी.
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि भ्रष्टाचार को करारा जवाब देकर नीतीश कुमार ने जनहित की भावना की कद्र की है. जिला पार्षद नंदनी सरकार के नेतृत्व में मिठाई बांटी गयी. मौके पर जिला महामंत्री अधिवक्ता अजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा मौजूद थे. भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जिसमें भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता, राजेश मणि, फाइटर जेम्स, मो नईम आदि शामिल हुए.
नारायणपुर. दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर व मधुरापुर बाजार के बापू द्वार चौक पर गुरुवार की शाम भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने नयी सरकार के गठन पर मिठाई बांटी और पटाखे छोड़कर जश्न मनाया. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री भारतेंदु मिश्रा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नीलांबर झा नीलू, महामंत्री शशिभूषण यादव, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.
खरीक . कोसी पार मो आबिद, सुबोध यादव, ध्रुवगंज के जदयू कार्यकर्ता ललन महतो आदि ने जश्न मनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement