35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी व चोरी के एक के बाद एक होते रहे मामले

भागलपुर : शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोग ठगी और चोरी के शिकार हुए. मोजाहिदपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले अमरनाथ दास को मोबाइल पर कॉल कर उसके नाम से पल्सबर बाइक की लॉटरी लगने की बात कह 40 हजार की ठगी की गयी. मोजाहिदपुर थाना में दिये आवेदन में अमरनाथ ने कहा है […]

भागलपुर : शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोग ठगी और चोरी के शिकार हुए. मोजाहिदपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले अमरनाथ दास को मोबाइल पर कॉल कर उसके नाम से पल्सबर बाइक की लॉटरी लगने की बात कह 40 हजार की ठगी की गयी. मोजाहिदपुर थाना में दिये आवेदन में अमरनाथ ने कहा है कि एक मोबाइल कंपनी के नाम से उसके पास काॅल आया और उससे कहा गया कि उसके नाम से पल्सर बाइक की लॉटरी लगी है. बुकिंग के लिए पहले एक जार,

उसके बाद इंश्योरेंस के नाम पर पांच हजार और बाद में डिलीवरी और प्रोसेस के नाम पर पैसे की मांग की जाती रही. उससे कुल 40 हजार ठग लिया गया. उधर छोटी खंजरपुर के यू कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे जगदीशपुर निवासी अजय कुमार अनुभूति के मोबाइल पर बैंक मैनेजर बनकर किसी ने कॉल किया और एकाउंट को आधार से जोड़ने के नाम पर एकाउंट का ब्योरा मांगा. ब्योरा देने के बाद अजय के एकाउंट से 28 हजार रुपये उड़ा लिये गये. अजय ने बताया कि पहले 25 हजार और अगले दिन तीन हजार रुपये उसके एकाउंट से निकाल लिये गये. बुधवार की शाम लगभग सात बजे इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित निहार होटल के पास इशाकचक के रहने वाले राजेश कुमार का मोबाइल छीन कर भाग रहे अभिजित कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

राजेश का मोबाइल छीन कर अभिजित जैसे ही भागा वहां हल्ला होने लगा. हल्ला सुनकर लोगों ने भाग रहे अभिजित को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. बरारी थाना क्षेत्र के चाणक्य विहार कॉलोनी में रहने वाले कुंदन कुमार कुमोद के घर में बुधवार को दिन में ही चोरी की घटना हो गयी. बरारी थाना में दिये लिखित शिकायत में कुंदन ने बताया कि बुधवार की सुबह वह जरूरी काम से बाहर गया था. उसकी पत्नी बच्चे स्कूल में थे. दोपहर करीब तीन बजे जब उसकी पत्नी घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. घर से 42 इंच की एलईडी, जेवरात, एंड्रायड मोबाइल और बीस हजार रुपये नगद की चोरी की शिकायत उन्होंने थाना में किया है.

जमे रहे, न्यूज से नजर ही नहीं हटा रहे थे लोग
नीतीश के इस्तीफा के पल-पल के घटनाक्रम पर थी नजर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर के बाद कोई टीवी पर चिपके रहा, तो कोई मोबाइल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा था. इस्तीफे पर विभिन्न दलों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. कहीं जश्न तो कहीं मायूसी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें