एसएसपी के क्राइम रीडर विजय सिंह पर दो लाख रुपये लेकर हत्या के अभियुक्तों को दोषमुक्त करने का आरोप महिला ने लगाया था
Advertisement
रीडर पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट एसएसपी ने डीआइजी को सौंपी
एसएसपी के क्राइम रीडर विजय सिंह पर दो लाख रुपये लेकर हत्या के अभियुक्तों को दोषमुक्त करने का आरोप महिला ने लगाया था भागलपुर : एसएसपी के क्राइम रीडर विजय सिंह पर हत्या के अभियुक्तों को पैसे लेकर दोषमुक्त किये जाने के आरोप की जांच कर एसएसपी मनोज कुमार ने डीआइजी को रिपोर्ट सौंप दी […]
भागलपुर : एसएसपी के क्राइम रीडर विजय सिंह पर हत्या के अभियुक्तों को पैसे लेकर दोषमुक्त किये जाने के आरोप की जांच कर एसएसपी मनोज कुमार ने डीआइजी को रिपोर्ट सौंप दी है. एसएसपी ने रिपोर्ट में कहा है कि जांच के दौरान आवेदक मंजू देवी ने बताया कि उसने इस तरह का कोई आवेदन कहीं भेजा ही नहीं है. रिपोर्टके अनुसार मंजू देवी ने अपने लिखित बयान में कहा है
कि 2009 में उसके पति की हत्या के बाद ही उसने पुलिस मुख्यालय, आइजी, डीआइजी, एसएसपी और डीएसपी को निबंधित डाक से आवेदन भेजा था. उसके बाद उसने आजतक किसी भी कार्यालय में आवेदन नहीं भेजा है. उसने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसने एसएसपी, डीएसपी कार्यालय के किसी पदाधिकारी या कर्मी से फोन या किसी अन्य माध्यम से संपर्क नहीं किया गया है.
एसएसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि आवेदक द्वारा 2009 के बाद किसी प्रकार का आवेदन मुख्यमंत्री के जनता दरबार में नहीं भेजे जाने की बात स्वीकार कर लेने के बाद जांच का कोई औचित्य नहीं है. एसएसपी ने रिपोर्ट में लिखा है कि उन्होंने तीन लोगों का बयान दर्ज किया है. एसएसपी ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि गोपाल साह हत्याकांड की अप्राथमिकी अभियुक्त वंदना कुमारी की गिरफ्तारी का आदेश तत्कालीन एएसपी, एसएसपी और आइजी के स्तर से निर्गत किया गया है. इसमें अभी तक वंदना कुमारी के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित नहीं किया गया है.
किसने भेजा फर्जी आवेदन क्राइम रीडर पर लगाये गये आरोप का आवेदन स्व गोपाल साह की पत्नी मंजू देवी के नाम से मुख्यमंत्री जनता दरबार भेजा गया था. मुख्यालय से पत्र आने पर डीआइजी ने एसएसपी को जांच के लिए लिखा था. सवाल यह है कि अगर आवेदन मंजू देवी ने नहीं भेजा था तो वह किसने भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement