भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बुनकरों के बकाया बिजली बिल को लेकर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव को सोमवार को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में बताया गया कि बुनकर पर करीब चार सौ करोड़ रुपये बकाया है. प्रस्ताव में बुनकर के अब तक की बकाया राशि के कारणों का भी जिक्र […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बुनकरों के बकाया बिजली बिल को लेकर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव को सोमवार को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव में बताया गया कि बुनकर पर करीब चार सौ करोड़ रुपये बकाया है. प्रस्ताव में बुनकर के अब तक की बकाया राशि के कारणों का भी जिक्र किया है.
साथ ही नियमित बिल अदायगी व कनेक्शन देने का भी रिपोर्ट में उल्लेख है. उन्होंने बुनकरों की खराब हालत को देखते हुए सरकार के स्तर से निर्णय लेने का आग्रह किया है. अगर वित्त विभाग से अनुशंसा मिल गयी और सब कुछ ठीक रहा, तो बुनकरों के बकाया बिजली बिल माफ हो सकते हैं.
बुनकरों के "400 करोड़…
प्रमंडल स्तरीय दो विभिन्न बैठकों में सामने आयी बातें
बुनकरों का पंजीकरण नहीं था, इस कारण सरकारी अनुदान का लाभ बुनकर नहीं ले पाते थे. बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण पंजीकरण में परेशानी आ रही थी.
वर्तमान में बुनकर के पूर्वज के नाम से बिजली का कनेक्शन है, इस कारण बकाया बिजली वसूली नहीं हो पा रही है.
1807 बुनकर ने ले रखा है कनेक्शन
सर्वे में आया कि 1807 बुनकर के पास कनेक्शन है और इन पर सरकारी बिजली कंपनी का करीब 242 करोड़ व फ्रेंचाइजी कंपनी का करीब 158 करोड़ रुपये बकाया है. यह बकाया बिल अप्रैल तक का है. इसके अलावा 1695 बुनकर ने कभी न कभी बिजली कनेक्शन लेने के लिए शिविर में आवेदन दिया, मगर बकाया राशि के कारण कनेक्शन नहीं मिला. कहा गया कि 1807 रजिस्टर्ड उपभोक्ता की मौत हो चुकी है या फिर शारीरिक रूप से अक्षम हैं. इसके अतिरिक्त कई बुनकर का स्वीकृत भार से अधिक लोड तो कहीं स्वीकृत लोड से अधिक भार है.
यह है बकाया नहीं देने का कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, भार कम-अधिक होने, लूम का बंटवारा होने व बकाया राशि अधिक होने के कारण बकाया का भुगतान बुनकर नहीं कर रहे हैं. इससे राजस्व प्राप्ति शून्य है. पूर्व के बकाया को लेकर आज की तिथि के बुनकर का कनेक्शन काटना विभागीय नियम के तहत संभव नहीं है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने उद्योग विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर भेजा प्रस्ताव
बुनकर का पंजीकरण व बिजली कनेक्शन देने का भी रिपोर्ट में उल्लेख
रेशम विभाग व प्रशासन की टीम ने किया सर्वे : रेशम विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने सर्वे किया. घर-घर जाकर सर्वे में शहर के चंपानगर, खंजरपुर व सटे इलाके लोदीपुर व शाहजंगी में बुनकर की संख्या एकत्र की गयी. कुल 3491 बुनकर व पावर लूम की संख्या 9505 है.