भागलपुर : कई दिनों से चल रहा रिमझिम बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बारिश अपनी रफ्तार पकड़ सकता है. जुलाई समाप्त होने तक 100 मिमी से ज्यादा और बारिश होने की संभावना है. सोमवार को कई किस्तों में 3.5 मिमी बारिश हुई. रविवार के मुकाबले सोमवार ज्यादा कूल-कूल मौसम रहा.
सोमवार को अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. माैसम विभाग के अनुसार, धीरे-धीरे भागलपुर निम्न दाब का क्षेत्र बनने लगा है. आर्द्रता में हो रही वृद्धि से अच्छी बारिश की संभावना है. रविवार के मुकाबले सोमवार को आर्द्रता छह प्रतिशत बढ़ कर 98 प्रतिशत पर पहुुंच गयी. दिन भर ढाई किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही. जुलाई माह में सामान्य बारिश का कोटा अब पूरा होने को है. माैसम विभाग के अनुसार, जुलाई माह में सामान्य बारिश का स्तर 270.0 मिमी का है.