नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन करनेवाली महिलाओं को जरूरी दवा बाजार से खरीदनी पड़ रही है. 11 से 24 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवारा मनाया गया. पखवारे में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना परिवार नियोजन कराया. सभी महिलाओं को दवा बाहर से ख़रीदनी पड़ी, जबकि जरूरी दवाओं को अस्पताल प्रबंधन को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है. ऑपरेशन कराने आयी महिलाओं को अस्पताल के बजाय बाहर से कैल्शियम और आयरन की दवाई लेनी पड़ रही है.
परिवार नियोजन कराने पहुंची महिला रीना देवी, उमा देवी, शांति देवी ने कहा कि डॉक्टर के द्वारा दिये गये कैल्शियम और आयरन की दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं है.