शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र की हाजीपुर पंचायत के कमलपुर गांव में शनिवार के रात थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर 178 बोतल विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष के बयान पर टाटा जेस्ट कार के मालिक हाजीपुर गांव के सुधीर झा व उसके बेटे राजू झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि जब्त की गयी बाइक गांव के ही किसी व्यक्ति की है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही बाइक सवार की पहचान भी कर ली जायेगी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार से भारी मात्रा में शराब लायी गयी है. पुलिस ने कमलपुर गांव में मुख्य सड़क पर कार रोकर कर छापेमारी की. लेकिन, इससे पहले पुलिस गाड़ी आती देख कार छोड़ आरोपित पिता-पुत्र नदी के रास्ते फरार हो गये. धंधेबाज कमलपुर गांव में सड़क किनारे शराब उतार कर बाइक से ले जाने की फिराक में थे. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ने बताया
कि आरोपित राजू झा पूर्व में तातारपुर थाना क्षेत्र मेंं शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था. वह एक माह पूर्व जेल से छूटकर आया था. वह कई अन्य आपराधिक मामले में भी संलिप्त रहा है. बता दें कि सजौर से पूर्व में भी शराब माफिया गिरफ्तार हुए हैं. बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी से प्रतीत होता है कि इस क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है.