35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने पकड़ कर छोड़ा

मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं, चर्चा में है लड़की से छेड़छाड़ की बात तातारपुर इंस्पेक्टर ने बताया, मारपीट को लेकर थाना में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की भागलपुर : टीएनबी कॉलेज को एक बार फिर से बाहरी छात्रों ने बदनाम करने का काम किया. बाहरी छात्रों के दो पक्षों के बीच मारपीट कॉलेज स्टेडियम […]

मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं, चर्चा में है लड़की से छेड़छाड़ की बात

तातारपुर इंस्पेक्टर ने बताया, मारपीट को लेकर थाना में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज को एक बार फिर से बाहरी छात्रों ने बदनाम करने का काम किया. बाहरी छात्रों के दो पक्षों के बीच मारपीट कॉलेज स्टेडियम के पास चला. छात्रों ने एक-दूसरे पर मुक्का, थप्पड़, बेल्ट से मारपीट की. मामारपीट को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया. छात्रों के बीच चर्चा थी कि लड़की से छेड़छाड़ के कारण विवाद गहराया है. घटना की सूचना पाकर तातारपुर इंस्पेक्टर कॉलेज पहुंचे. मारपीट कर रहे दोनों छात्रों को पकड़ कर थाना ले आयी. पकड़ाया छात्र परवत्ती का बताया जा रहा है.
कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि लड़की से छेड़छाड़ का काेई घटना कॉलेज में नहीं घटी है. मारपीट में पकड़ाया छात्र बाहरी है. कॉलेज कैंपस में मारपीट की कोई घटना नहीं घटी है. दोनों छात्र परवत्ती से मारपीट करते हुए कॉलेज कैंपस पहुंच गये थे. बाहरी छात्रों के द्वारा कॉलेज को बदनाम किया जा रहा है. तातारपुर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि दो छात्र को टीएनबी कॉलेज से पकड़ा गया है. छात्रों की उम्र 16 वर्ष हाेगी. मारपीट की घटना से दोनों छात्र ने इनकार किया है. किसी ओर से थाना में लिखित शिकायत नहीं की गयी है. दोनों छात्र के अभिभावक को बुलाया गया है. छात्रों के बीच चर्चा थी कि एक लड़की से छेड़छाड़ किये जाने पर शनिवार को दिन में असानंदपुर के कुछ लड़काें ने परवत्ती के लड़कों के साथ मारपीट की थी. इसके बदले फिर मारपीट हुई.
इस तरह की बात भी आ रही सामने
यह भी बताया जा रहा है कि आसानंदपुर स्थित सिया टोली के रास्ते रेलवे पटरी पार कर रही दो छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलने पर तातारपुर और विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया गया कि लड़कियों के साथ परबत्ती के रहने वाला दीपू, और साहेबगंज के रहनेवाले रोहित, नीतीश और राहुल ने छेड़खानी शुरू कर दी. मो मोनू, सलमान, छोटू, रिंकू, मो. शाहरुख ने इसका विरोध करते हुए चारों युवकों की पिटाई कर दी. इस बात का पता लगते ही परबत्ती के करीब दो दर्जन अन्य युवक मौके पर पहुंच गये और मो मोनू रंगरेज और मो शारुख की बेल्ट से पिटाई कर भाग गये. इस दौरान मो मोनू का सिर फट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें