35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज घंटाघर समेत गोराडीह व सन्हौला में बिजली बंद रहेगी

भागलपुर. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने मानसून सक्रिय होने से पूर्व जर्जर आपूर्ति लाइन व विद्युत उपकेंद्रों के सिस्टम का मेंटेनेंस कराया नहीं, अब बरसात में शहर से लेकर गांव तक बिजली प्रभावित रहने लगी है तो बिजली बंद कर मेंटेनेंस कराने का फैसला लिया है. शनिवार को घंटाघर फीडर सहित गोराडीह और सन्हौला विद्युत उपकेंद्र […]

भागलपुर. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने मानसून सक्रिय होने से पूर्व जर्जर आपूर्ति लाइन व विद्युत उपकेंद्रों के सिस्टम का मेंटेनेंस कराया नहीं, अब बरसात में शहर से लेकर गांव तक बिजली प्रभावित रहने लगी है तो बिजली बंद कर मेंटेनेंस कराने का फैसला लिया है. शनिवार को घंटाघर फीडर सहित गोराडीह और सन्हौला विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखेगी.

घंटाघर फीडर दोपहर 11 बजे से एक बजे तक एवं गाेराडीह व सन्हौला विद्युत उपकेंद्र दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. कंपनी के पीआरओ अंशुमान मिश्रा के अनुसार सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में आइसोलेकटर सहित कई मेंटनेंस कार्य होंगे.

इसके अलावा गाेराडीह व सन्हौला विद्युत उपकेंद्र में बारिश व संभावित बाढ़ को देख आपातकालीन रखरखाव कार्य कराया जायेगा. इधर, शुक्रवार ब्रेकर और पैनल मेंटेनेंस कार्य के लिए आदमपुर फीडर को सुबह 10 बजे से एक बजे तक बंद करके रखा गया था. इसके चलते घूरनपीर बाबा चौक से लेकर मानिक सरकार चौक तक दर्जनों मोहल्ले की बिजली बंद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें