घंटाघर फीडर दोपहर 11 बजे से एक बजे तक एवं गाेराडीह व सन्हौला विद्युत उपकेंद्र दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. कंपनी के पीआरओ अंशुमान मिश्रा के अनुसार सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में आइसोलेकटर सहित कई मेंटनेंस कार्य होंगे.
इसके अलावा गाेराडीह व सन्हौला विद्युत उपकेंद्र में बारिश व संभावित बाढ़ को देख आपातकालीन रखरखाव कार्य कराया जायेगा. इधर, शुक्रवार ब्रेकर और पैनल मेंटेनेंस कार्य के लिए आदमपुर फीडर को सुबह 10 बजे से एक बजे तक बंद करके रखा गया था. इसके चलते घूरनपीर बाबा चौक से लेकर मानिक सरकार चौक तक दर्जनों मोहल्ले की बिजली बंद थी.