28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर मना जश्न

नवगछिया : प्रखंड के बोरवा गांव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त की गयी. मौके पर मिठाई भी बांटी गयी. तीस जुलाई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम और बूथ विस्तारक अभियान के संबंध में […]

नवगछिया : प्रखंड के बोरवा गांव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त की गयी. मौके पर मिठाई भी बांटी गयी. तीस जुलाई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम और बूथ विस्तारक अभियान के संबंध में चर्चा की गयी.

बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, किसान मोरचा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबोध कुमार सिंह कुशवाहा, अमित सिंह, सज्जन सिंह आदि मौजूद थे. नवगछिया प्रखंड के जमुनिया गांव में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में महादलित मुहल्ले में मिठाइयां बांटी गयीं. इसके बाद देर शाम महादलित मुहल्ले में दीप जलाये गये. मौके पर मुखतार आलम, कमलेश्वरी दास, रमेश दास असलम शेख, पप्पू यादव, प्रमोद पोद्दार, मन्नू साह, उमेश राय, सीताराम यादव, मितेश रंजन, बिनोद साह आदि अन्य लोग भी मौजूद थे.

जीबी कॉलेज के राजकीय कल्याण छात्रावास में विजय ऊत्सव मनाया गया. इस दौरान मिठाई बांटी गयी. मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, अखिलेश कुमार, अभिमन्यू कुमार, अभिनंदन कुमार, अमरजीत पासवान, दीपक दास, मिथुन दास, अखिलेश पासवान, गौरव पासवान आदि मौजूद थे.
कहलगांव. राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आते ही जगह-जगह भाजपा व जदयू के कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाई देने लगे. कहलगांव स्टेशन चौक पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह उर्फ कन्हाई मंडल की अगुआई में एकचारी मंडल अध्यक्ष प्रभाष कुमार सिंह, शिवकुबेर सिंह, दिलीप मिश्रा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शिवेंदु सिह, केडी सिंह, सरपंच प्रवीण कुमार, ज्योतिष कुमार, सुबोध तांती, पंकज गुप्ता, राजेश तांती, भरत साह आदि ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को गुलाल लगाये और मिठाईयां बांटी. वहीं जिला कार्य समिति सदस्य दयानंद झा, कन्हाय लाल साह, लोक अधिकार मंच के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह, नगर अध्यक्ष रामकुमार पाठक, सुशांत कुमार सहित जदयू के प्रदेश राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर सिन्हा, राजीव सिन्हा, संजय मंडल आदि ने भी खुशी जाहिर की है.
पीरपैंती. कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा व जदयू नेताओं के अलावा एससी-एसटी के लोगो में हर्ष है. भाजपा के शिवबालक तिवारी, अमरेंद्र सिंह झुंपा, ललन पासवान, जल मंत्री पिंटू मंडल, अमरजीत भारती, दीपक आनंद मिलन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता संजय कुमार सिन्हा, कंचू राम आदि ने खुशी जतायी है.
सन्हौला. एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द की जीत पर सन्हौला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी, आतिशबाजी की और एक-दूसरे को गुलाल लगाया. जश्न मनाने में भाजयुमो अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष ओमशंकर सिहं राजू, गौतम कुमार, फैसल इकबाल अवधेश सिहा ,सुशील कुमार, रंजन कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माला सिंह आदि शामिल थे.
सुलतानगंज . रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी. इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी, डॉ मुनिलाल गुप्ता, अरूण चौधरी, कपिलकांत, निरंजन कुमार, विजय निराला, अशोक चौधरी, रघुवीर शरण आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें