Advertisement
अनुकंपा आश्रितों को नौकरी जल्द
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अनुकंपा आश्रितों को जल्द नियुक्ति पत्र मिलेंगे. इसे लेकर विवि ने कवायद शुरू कर दी है. 42 अनुकंपा लाभुकों को नियुक्ति पत्र मिलना है. पीआरओ डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि अनुकंपा से जुड़ी फाइल पर कार्यालय संबंधित प्रक्रिया चल रही है. कुलपति अनुकंपा मामले में गंभीर है. उनके निर्देश […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अनुकंपा आश्रितों को जल्द नियुक्ति पत्र मिलेंगे. इसे लेकर विवि ने कवायद शुरू कर दी है. 42 अनुकंपा लाभुकों को नियुक्ति पत्र मिलना है. पीआरओ डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि अनुकंपा से जुड़ी फाइल पर कार्यालय संबंधित प्रक्रिया चल रही है. कुलपति अनुकंपा मामले में गंभीर है. उनके निर्देश पर फाइल में बचे काम को निबटाया जा रहा है.
ऑडिट का अतिरिक्त प्रभार : विवि बजट शाखा के एसओ शैलेश चक्रवर्ती को ऑडिट का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पीआरओ ने बताया कि पहले चंद्र घोष इस काम को देख रहे थे.
एसओ को देने होंगे मंतव्य : विवि के सभी शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी को फाइल पर अपना मंतव्य लिख कर ही आगे बढ़ाना होगा. पूर्व में बिना मंतव्य के ही फाइल बढ़ायी जाती थी. पीआरओ ने बताया कुलपति का सख्त निर्देश है. इसके अलावा स्थापना व डीएफए एक साथ फाइल अधिकारी के समक्ष भेजेंगे.
आरटीआइ मामले में कॉलेज व पीजी विभागों को देना होगा जवाब : विश्वविद्यालय से आरटीआइ के द्वारा कॉलेज, पीजी व विवि से संबंधित जानकारी मांगने की नयी व्यवस्था की गयी है. पीआरओ ने बताया कि कॉलेज व पीजी विभाग से संबंधित जो मामले आरटीआइ से पूछा जायेगा. कॉलेजों व पीजी विभाग भेज दिये जायेंगे. दोनों जगह से सूचना आने पर विवि जवाब देगा. सिर्फ विवि से संबंधित आरटीआइ का जवाब ही विवि देगा.
वित्तीय सलाहकार के माध्यम से बढ़ेगी फाइल : विवि से जुड़े वित्तीय संबंधित फाइल अब रजिस्ट्रार सीधे-सीधे आगे नहीं बढ़ा पायेंगे. नयी व्यवस्था के तहत वित्तीय से जुड़ी फाइल वित्तीय सलाहकार के माध्यम से ही आगे बढ़ेगी.
ट्रांसफॉर्मर जला, कॉपी छपाई पर संकट
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आगामी पांच माह में कई परीक्षा होने जा रही है. इसमें सत्र 2017 के सभी पार्ट, स्पेशल परीक्षा, एमसीए आदि की परीक्षा है. परीक्षा को लेकर कॉपी की व्यवस्था विवि में ही की जायेगी. विवि ने इस बार बाहर से कॉपी नहीं खरीदने का निर्णय लिया है. विवि प्रेस का ट्रांसफॉर्मर पिछले कुछ दिनों से जला पड़ा है. प्रेस में कॉपी छपाई का काम ठप हो गया है. अगस्त में ही पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा होने जा रही है. बीएड की परीक्षा व एमसीए की परीक्षा होनी है. ऐसे में विवि को लाखों कॉपी की जरूरत पड़ेगी. आगामी परीक्षा को देखते हुए लगभग नौ लाख कॉपी की जरूरत विवि को पड़ सकती है. यदि जला ट्रांसफॉर्मर जल्द दुरुस्त नहीं किया जाता है तो छात्रों की परीक्षा पर संकट आ सकता है. पीआरओ डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को ठीक कराने, या फिर बदलने के लिए विवि इंजीनियरिंग विभाग को सौंपा गया है. कुलपति ने निर्देश दिया है कि अविलंब ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करें, ताकि विवि प्रेस में कॉपी छपाई का काम शुरू किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement