कहलगांव: कहलगांव के राजस्व कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो के बारे में खूब चर्चा हो रही है. हालांकि वीडियो सच है या नहीं, इसकी जांच करायी जा रही है. आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की सत्यता प्रमाणित हाेने पर कार्रवाई की जायेगी.वीडियो में शहर के पूरब टोला […]
कहलगांव: कहलगांव के राजस्व कर्मचारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो के बारे में खूब चर्चा हो रही है. हालांकि वीडियो सच है या नहीं, इसकी जांच करायी जा रही है. आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की सत्यता प्रमाणित हाेने पर कार्रवाई की जायेगी.वीडियो में शहर के पूरब टोला स्थित राजस्व कर्मचारी निर्भय मिश्रा द्वारा खुलेआम लगान की रसीद काटने के एवज में 60 रुपये के बदले लोगों से 500 रुपये वसूली करने की बात बतायी जा रही है.
कहा जा रहा है कि राजस्व कर्मचारी रिश्वत की राशि अपने पुत्र पिंटू कुमार के सहयोग से वसूला करता था. वीडियो गत 4 जून को वायरल हुआ था. इसके पूर्व रिश्वत के शिकार शहर के गंगा नगर, वार्ड नंबर 15 निवासी शिक्षक जयकृष्ण रजक ने 31 मई को लगान का रसीद कटाने को लेकर 500 रुपये रिश्वत लिए जाने से संबंधित वीडियाे का सीडी बना कर कहलगांव के डीसीएलआर को एक जून को लिखित शिकायत की थी.
इस गंभीर मामले को लेकर डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता ने 15 जून को सीओ राधामोहन सिंह को उक्त रिश्वत मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. लेकिन सीओ की चुप्पी साधने के बाद डीसीएलआर ने 28 जून को दुबारा रिमाइंडर भेज कर मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया. इसके बाद भी इस मामले में सीओ द्वारा कार्यवाही नहीं की गयी. इधर मामले में राजस्व कर्मचारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
बिना नजराना दिये नहीं होता काम : रिश्वत के शिकार हुए जयकृष्ण रजक ने बताया कि बिना नजराना दिये राजस्व कर्मचारी के यहां कोई काम नहीं किया जाता है. जब मैं 31 मई को अपनी जमीन (1.25 डिसमिल) के लगान की रसीद कटाने गया तो पिता-पुत्र द्वारा 500 रुपये लेने के बाद ही मेरा काम हो पाया. इसके पूर्व दोनों पिता-पुत्र द्वारा कई लोगों से रिश्वत ली जा चुकी है.
वायरल हुए वीडियो की सच्चाई की जांच करायी जा रही है. सही पाये जाने पर कार्यवाही की अनुशंसा की जायेगी.
राधा मोहन सिंह, सीओ