Advertisement
1369 महिला प्रशिक्षु बनीं पुलिस कांस्टेबल
नाथनगर: नाथनगर के सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में एक साल का प्रशिक्षण पूरी करने के बाद 1369 महिला प्रशिक्षु मंगलवार से कांस्टेबल बन गयीं. अब वह अपने अपने जिले में योगदान देंगी. इस अवसर पर इन महिला प्रशिक्षुओं ने पारण परेड किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े थे. पारण परेड की परेड […]
नाथनगर: नाथनगर के सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में एक साल का प्रशिक्षण पूरी करने के बाद 1369 महिला प्रशिक्षु मंगलवार से कांस्टेबल बन गयीं. अब वह अपने अपने जिले में योगदान देंगी. इस अवसर पर इन महिला प्रशिक्षुओं ने पारण परेड किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े थे. पारण परेड की परेड कमांडर सुधा कुमारी थीं. सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों कोे अपने कर्तव्य और निष्ठा का पालन करने की शपथ दिलायी गयी. आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने कुछ महिला प्रशिक्षु को मेडल दे कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर आइजी श्री खोपड़े ने महिला प्रशिक्षुओं से कहा कि आज से आपका प्रशिक्षण खत्म हो गया है. अब आप लोग महिला कांस्टेबल बन गयी हैं.
आपकी जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं क्योंकि अब आप वरदीधारी हैं.अब आप जनता के बीच कार्य करेंगी. किसी भी परिस्थिति में आपको डटे रहना होगा. मौके पर डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी मनोज कुमार, सीटीएस प्राचार्य अभय लाल और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
परिजनों की थी भीड़. सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में पूरण परेड को देखने के लिए सभी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के परिजन भी पहुंचे थे. सभी अपनी लाडली को परेड करते देख गदगद थे. वे अपने मोबाइल में उस क्षण को कैद करने की कोशिश कर रहे थे. परेड खत्म होने के बाद महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने अपने परिजनों से सेल्फी भी ली. इस बीच कई परिजन भीड़ में फोटो खींचने में हो रही परेशानी के कारण आपस में तू-तू, मैं-मैं भी करते दिखे.
सिपाही प्रशिक्षण थाना का उद्घाटन.कार्यक्रम खत्म होने के बाद आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के अंदर सिपाही प्रशिक्षण थाना का फीता काट कर उद्घाटन किया.
गौरवान्वित हुए पिता
पारण परेड की परेड कमांडर सुधा कुमारी थीं. उनके पिता महेन्द्र चौधरी भी इस अनमोल क्षण का साक्षी होने के लिए दानापुर से आए थे. महेंद्र चौधरी ने बताया कि वे आर्मी में सूबेदार थे. 18 साल पहले सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने बताया कि सुधा ने छह जुलाई 2015 को कटिहार के बीएमपी 7 में ज्वाइन किया था.वह राष्ट्रीय स्तर की तैराक भी है. तैराकी में सुधा को अब तक 46 गोल्ड 23 सिल्वर और 30 ब्राउंज मेडल मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement