35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिम्मेवार कौन: गंगा के खतरनाक थपेड़ों ने खोली पोल, पंप हॉउस वन की दरार से शुरू हुआ खतरनाक रिसाव

कहलगांव: गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि व खतरनाक थपेड़ों ने बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के पंप हॉउस वन के निर्माण में हुई लूट खसोट की पोल खोल कर रख दी है. दर्जन भर से अधिक जगहों से पंप हॉउस के आमने-सामने की दीवार से पानी का रिसाव खतरे की लगातार घंटी बजा […]

कहलगांव: गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि व खतरनाक थपेड़ों ने बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के पंप हॉउस वन के निर्माण में हुई लूट खसोट की पोल खोल कर रख दी है. दर्जन भर से अधिक जगहों से पंप हॉउस के आमने-सामने की दीवार से पानी का रिसाव खतरे की लगातार घंटी बजा रहा है. रिसाव के आवाज के भय से परियोजना के इंजीनियर बेसमेंट में उतरने से घबरा रहे हैं. कुल 12 मोटर पंप डूबने के कगार पर हैं. करीब चार फीट पानी बेसमेंट में जमा हो चुका है. चौबीस घंटे पानी को बाहर निकालने का हर मंसूबा फेल हो रहा है.
दोनों दीवार से रिस रहा पानी : शहर से सटे सैतपुर कुलकुलिया गांव के समीप पंप हॉउस वन के आगे-पीछे की दीवार से लगातार खतरनाक रिसाव हो रहा है.गंगा किनारे कॉपर डेम से सटी दीवार के दर्जनों छेदों से गंगा के पानी का रिसाव हो रहा है. पंप हॉउस के पूर्वी छोर की दीवार से सटे फीडर चैनल के कई रिसाव से बहता पानी इस छोर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है. राख और पानी का मिश्रण पंप हॉउस की फटी दीवार होकर बेसमेंट में भर रहा है.
पंप हॉउस से पानी निकालने का हर उपाय फेल
पंप हॉउस वन की निगरानी में लगे फ्लोमोर कंपनी के टीम लीडर इंजीनियर परेश रावल अपने कुल 17 सहायक इंजीनियरों के साथ लगातार 24 घंटे पंप हॉउस में रह कर पानी को बाहर निकालने में लगे हैं.पंप हॉउस में लगे 12 मोटर पंप अब डूबने के कगार पर हैं. बेसमेंट में करीब चार फीट पानी जम चुका है. 6-6 एचपी के दो मोटर पंप को 24 घंटे चला कर पानी को बाहर किया जा रहा है, लेकिन रिसाव की गति इतनी तेज है कि पानी निकालने की प्रक्रिया प्रवेश के के आगे शून्य साबित हो रहा है. इंजीनियर इस रिसाव को लेकर अचंभित हैं साथ ही भविष्य के खतरे से भयकंपित हैं.पंप हॉउस में उपस्थित इंजीनियर कहते हैं संकेत अच्छे नहीं हैं. अभी तो गंगा के थपेड़ों का शुरुआती समय है. आने वाले थपेड़ों के बाद अंजाम क्या होगा पता नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें