36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकल शिक्षकीय स्कूल ‘गायब’

शिक्षा का छल. जिले में 44 एकल शिक्षकीय स्कूल, 13 शहर में भागलपुर : गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं मगर सब हवा-हवाई हैं. जमीन पर शिक्षा की तस्वीर कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं. बेहाल व्यवस्था के कारण शिक्षा बदहाल है. जिले में 44 एकल शिक्षकीय विद्यालय हैं. […]

शिक्षा का छल. जिले में 44 एकल शिक्षकीय स्कूल, 13 शहर में

भागलपुर : गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं मगर सब हवा-हवाई हैं. जमीन पर शिक्षा की तस्वीर कुछ और ही हकीकत बयां कर रही हैं. बेहाल व्यवस्था के कारण शिक्षा बदहाल है. जिले में 44 एकल शिक्षकीय विद्यालय हैं. इसमें 13 विद्यालय नगर निगम की हद में आते हैं. इन एकल शिक्षकीय विद्यालयों की प्रभात खबर ने पड़ताल की. सात दिनों तक की गयी पड़ताल में जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला है. कागजों में चल रहा स्कूल जमीन पर ढूंढने पर भी नहीं मिला. कई स्कूलों के पास भवन नहीं है.
कोई मंदिर तो कोई मसजिद में चल रहा है. कई स्कूलों में एक शिक्षक हैं वह भी प्रतिनियुक्ति पर. एक ही कक्ष में 50 बच्चे पढ़ रहे हैं. एक स्कूल में तो पांच कमरे में पांच विद्यालय चल रहे हैं. कुछ स्कूलों में छात्र उर्दू पढ़ने वाले हैं. मगर यहां हिंदी के शिक्षक तैनात हैं. जब शहर के स्कूल का यह हाल है तो गांवों में स्थिति क्या होगी?
जमीन निगल गया या आसमान : शहर के दो एकल शिक्षकीय स्कूल गायब हो गये. इन्हें जमीन निगल गया या आसमान पता ही नहीं चल पा रहा है. उर्दू प्राइमरी स्कूल उर्दू बाजार और उर्दू प्राइमरी स्कूल मशाकचक फिलहाल कहां चल रहा है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. उर्दू प्राइमरी स्कूल उर्दू बाजार एकल शिक्षकीय है. शिक्षिका के घर पर ही स्कूल चल रहा था. मगर वह सेवानिवृत्त हो गयी. घर पर दस्तक देने पर पता चला कि यह स्कूल अब उर्दू मध्य विद्यालय उर्दू बाजार में शिफ्ट हो गया है.
मवि जाने में पड़ताल करने पर बताया गया कि इस विद्यालय के शिफ्ट होने की कोई सूचना नहीं है. कुछ बच्चे यहां आए हैं. मगर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल शिफ्ट करने के बारे में कोई जानकारी स्कूल को नहीं है. इसी तरह उर्दू प्राइमरी स्कूल मशाकचक भी ढूंढने पर नहीं मिला. शाही मसजिद मशाकचक में यह स्कूल चल रहा था. विद्यार्थी कोई नहीं था. मसजिद की देखरेख करनेवाले ने बताया कि शिक्षक साल में दो बार तिरंगा लहराने जरूर आते थे. मगर दो साल से वह यहां नहीं पहुंचे. अब स्कूल कहां चल रहा है उन्हें जानकारी नहीं है.
एक स्कूल, एक कमरा, एक शिक्षक, 50 बच्चे
भवन नहीं मंदिर में एक साथ चल रहे दो स्कूल
एक छत के नीचे पांच विद्यालय : ततारपुर उर्दू मध्य विद्यालय में एक साथ पांच स्कूल चल रहे हैं. हुसैनपुर उर्दू गर्ल्स प्राइमरी स्कूल वन और टू को यहीं शिफ्ट किया गया है. दोनों विद्यालय एकल शिक्षकीय हैं. इसके अलावा रौशनचक व गनीचक उर्दू विद्यालय भी इसी स्कूल में चल रहा है. एक कक्षा में दो अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी एक साथ बैठकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं.
नगर निगम – 13
गोराडीह – 06
इस्माइलपुर – 03
जगदीशपुर – 03
कहलगांव – 01
खरीक – 01
नवगछिया – 01
रंगरा चौक – 03
सबौर – 01
सन्हौला – 05
शाहकुंड – 03
सुल्तानगंज – 04
उर्दू गर्ल्स प्राइमरी स्कूल खंजरपुर
उर्दू गर्ल्स प्राइमरी स्कूल होसैनपुर-2
उर्दू प्राइमरी स्कूल शकरुल्लाचक्क
उर्दू प्राइमरी स्कूल उर्दू बाजार
प्राइमरी स्कूल लहेरीटोला-2
उर्दू प्राइमरी स्कूल मशाकचक
उर्दू प्राइमरी स्कूल चंपानगर
उर्दू प्राइमरी स्कूल नरगाबाजार
प्राइमरी स्कूल चौकी नियामतपुर
गर्ल उर्दू प्राइमरी स्कूल नाथनगर
प्राइमरी स्कूल सुजापुर
प्राइमरी स्कूल बाबू टोला
एक शिक्षिका, वह भी प्रतिनियुक्त : प्राथमिक विद्यालय लहेरीटोला वन और टू दोनों एकल शिक्षकीय विद्यालय हैं. दोनों विद्यालय रामसर स्थित बजरंगबली मंदिर में चल रहा है. प्राथमिक विद्यालय लहेरीटोला में एक शिक्षिका हैं. उनकी भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्कूल का अपना भवन नहीं है. सीढ़ी रूम में स्कूल का रिकार्ड रहता है. टॉयलेट तक नहीं हैं. मंदिर के बाहर लगा हेडपंप खराब है.
मांगी गयी है रिपोर्ट : डीपीओ
डीपीओ स्थापना फूल बाबू चौधरी ने कहा कि जिन विद्यालयों में एक शिक्षक हैं वहां दूसरे शिक्षकों को भी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में बीइओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. जिस स्कूल के पास भवन नहीं हैं. उन्हें करीब के स्कूल में मर्ज करने का निर्देश भी है.
कुशल युवा केंद्रों को बिजली का झटका, कंप्यूटर अटका
केंद्रों में दिये थ्री फेज के बदले सिंगल फेज कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें