27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में गूंजेगा शहंशाह का संदेश

स्वच्छता के प्रचार-प्रसार पर खर्च होगा 1.28 करोड़ भागलपुर : दरवाजा बंद तो बीमारी बंद. बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का यह संदेश गांवों की गलियों में गूंजने वाला है. जिला प्रशासन के द्वारा जिले में स्वच्छता के प्रचार-प्रसार पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1.28 करोड़ खर्च किया जाने वाला है. कुल प्रोजेक्ट का 3.75 […]

स्वच्छता के प्रचार-प्रसार पर खर्च होगा 1.28 करोड़

भागलपुर : दरवाजा बंद तो बीमारी बंद. बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का यह संदेश गांवों की गलियों में गूंजने वाला है. जिला प्रशासन के द्वारा जिले में स्वच्छता के प्रचार-प्रसार पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1.28 करोड़ खर्च किया जाने वाला है. कुल प्रोजेक्ट का 3.75 फीसदी राशि स्वच्छता को लेकर जनजागृति पर खर्च करने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत जिले के सभी 16 ब्लाक में नौ-नौ स्वच्छताग्रही का चयन किया जायेगा.
यानी कुल 144 स्वच्छताग्रही रखे जायेंगे जिन्हें प्रतिदिन 200 रुपये दिया जायेगा. इसके अलावा स्वच्छता जागरूकता प्रचार रथ भी निकलेगा. गांवों में नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया जायेगा. पंपलेट, होर्डिंग, वॉल पेंटिंग कर जागृति लायी जायेगी. जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिला पदाधिकारी सह समिति के चेयरमैन आदेश तितरमारे, डीडीसी सह वाइस चेयरमैन अमित कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए सह मेंबर सेक्रेटरी शहादत हुसैन, समिति के समन्वयक विनोद कुमार, डीइओ चंद्रमोहन मिश्र, डीपीओ पंचायती राज मौजूद थे. समिति में कुल 11 सदस्य हैं.
दरवाजा बंद, बीमारी बंद
जिले के हर ब्लाक में नौ स्वच्छताग्रही का होगा चयन
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में फैसला
इस साल बनेंगे 82,600 शौचालय
इस साल लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 89 गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत 83 हजार 600 शौचालय बनवाये जायेंगे. एमआइएस डाटा के अनुसार ओडीपी तैयार किया जा रहा है.
78 गांव खुले में शौच से मुक्त : जिले के 78 गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिये गये हैं. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 37 पंचायतों में स्थित 78 गांवों में 34 हजार 220 शौचालय का निर्माण कर लिया गया है. इसमें 3556 शौचालय की जीयो टैगिंग भी किया जा चुकी है. कंप्यूटर पर शौचालय के साथ लाभान्वित होने वाले घर के मुखिया की तसवीर भी है. बाकी शौचालय को 30 सितंबर तक जियो टैगिंग से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें