35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान हटाये जाने के विरोध में हंगामा

सुलतानगंज श्रावणी मेला क्षेत्र मेंं हंगामा. दो घंटा तक दुकानदारों ने बिजली आपूर्ति ेकी ठप मुख्य चौक से कृष्णगढ़ मोड़ तक अंधेरे में रहा शहर कांवरियों को हुई परेशानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात सुलतानगंज : श्रावणी मेला में देर रात गुरुवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के सामने स्थित कांवर दुकान प्रशासन द्वारा हटाये […]

सुलतानगंज श्रावणी मेला क्षेत्र मेंं हंगामा. दो घंटा तक दुकानदारों ने बिजली आपूर्ति ेकी ठप

मुख्य चौक से कृष्णगढ़ मोड़ तक अंधेरे में रहा शहर
कांवरियों को हुई परेशानी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सुलतानगंज : श्रावणी मेला में देर रात गुरुवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के सामने स्थित कांवर दुकान प्रशासन द्वारा हटाये जाने पर मेला क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों ने जम कर हंगामा किया. दुकान छोड़ दुकानदार सड़क पर उतर गये और जम कर नारेबाजी किया. इस दौरान दुकानदारों ने मुख्य चौक के अपर रोड,ध्वजागली, पुरानी दुर्गा स्थान, कृष्णगढ़ मोड़, मसदी चौक के आसपास का बिजली आपूर्ति ठप कर दिया. आक्रोशित दुकानदार ने प्रशासन के मनमानी के खिलाफ लाइट बंद करने का आहृवान कर विरोध दर्ज करवाया. दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन कृष्णगढ़ चौक पर लगाये गये कांवर दुकान को मेला के चौथे दिन अचानक हटाने का फरमान जारी किया.
उक्त दुकान डबलू राजहंस ने एक लाख पांच हजार रूपया शुल्क जमा कर अंचल कार्यालय से दुकान लगाने का अनुमति लिया था. दुकानदार ने बताया कि कांवर दुकान में 24 स्टाफ था. अचानक दुकान हटा देने से सभी का रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. यदि दुकान हटाना था तो पूर्व में ही दुकान आवंटित क्यों किया गया. दुकानदारों ने मांग किया कि दो साल पूर्व मेला जैसा चल रहा था, वैसा चलना चाहिए. रात 11:45 बजे पुलिस बल के सहयोग से दुकानों में रोशनी बहाल किया गया. घटना को लेकर भारी संख्या में कृष्णगढ़ चौक पर पुलिस बल की तैनाती किया गया. रोशनी बंद होने के बाद कांवरिया टॉर्च के सहारे यात्रा करने को विवश दिखे. इस संबंध में सीओ शशिकांत कुमार ने कहा कि एसडीओ के निर्देश पर दुकान को हटाया गया है. वहां क्रेन रखा जायेगा. मेला के दौरान जाम से होने वाली परेशानी दूर होगी. बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि रोशनी बहाल करने के बाद चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि मेला में रोशनी बंद रहने से कांवरियों को परेशानी हुई है. निजी पार्किंग कहीं नहीं चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें