30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन झमाझम और कई दिनों तक लबालब

नवगछिया : मानसून की शुरआती बारिश में ही नवगछिया में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार हुई बारिश से नवगछिया में एनएच का सर्विस रोड करीब सौ मीटर तक लबालब हो गया है. वहीं अनुमंडल मुख्यालय से इस्माइलपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर कीचड़ ही कीचड़ है. नवगछिया […]

नवगछिया : मानसून की शुरआती बारिश में ही नवगछिया में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लगातार हुई बारिश से नवगछिया में एनएच का सर्विस रोड करीब सौ मीटर तक लबालब हो गया है. वहीं अनुमंडल मुख्यालय से इस्माइलपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर कीचड़ ही कीचड़ है. नवगछिया से मधेपुरा बाबा विशु राउत सेतु होकर जाने वाले पुल के संपर्क पथ की हालत भी नारकीय है. यहां रोज चारपहिया वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं,

जिन्हें ट्रैक्टरों की सहायता से निकाला जाता है. सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. अन्य प्रखंडों की हालत में भी ठीक नहीं है. खरीक बाजार में 200 मीटर तक जलजमाव हाे गया है, जिसने पोखर का रूप ले लिया है. स्थानीय निवासी राजेश मणि, नीलकमल, मो आजाद आदि ने बताया कि जलनिकासी का कोई साधन नहीं रहने के कारण बाजार में लोगों को जलजमाव की समस्या से काफी परेशानी हो रही है. पिछले 10 वर्षों में जब मानसून कम प्रभावी रहा था, तब भी जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता था.

इस बार तो मानसून के प्रारंभिक चरण में ही बाजार का 200 मीटर तक मुख्य पथ पोखर में तब्दील हो गया है. बिहपुर निचले बाजार में भी जलजमाव हो गया है. नारायणपुर का मथुरापुर बाजार सब्जी पट्टी के पास कीचड़मय हो गय है. नवगछिया प्रखंड के मदहदपुर गांव का मिडिल स्कूल जलमग्न हो गया है. यहां पठन-पाठन में परेशानी होर ही है. नवगछिया नगर पंचायत के भी कुछ इलाकों की स्थिति ठीक नहीं है. खासकर निचले इलाकों जैसे मक्खातकिया, नया टोला आदि जगहों पर पानी जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें