22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियो के पास बगजान तटबंध व एनएच 106 के पास तेज कटाव

बिहपुर : प्रखंड के हरियो के पास बगजान तटबंध में कोसी का घुमावदार कटाव विकराल हो रहा है. बिहपुर एनएच 31 से हरियो त्रिमुहान कोसी घाट तक एनएच 106 पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. बगजान तटबंध के पास एनएच 106 से महज 15 मीटर की दूरी पर तेज कटाव हो रहा है. गुरुवार […]

बिहपुर : प्रखंड के हरियो के पास बगजान तटबंध में कोसी का घुमावदार कटाव विकराल हो रहा है. बिहपुर एनएच 31 से हरियो त्रिमुहान कोसी घाट तक एनएच 106 पर कटाव का खतरा बढ़ गया है. बगजान तटबंध के पास एनएच 106 से महज 15 मीटर की दूरी पर तेज कटाव हो रहा है. गुरुवार को बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने कटाव का जायजा लिया. उन्होंने फलड कंट्रोल, नवगछिया के जेइ महावीर प्रसाद से कहा कि यदि जल्द यहां कटावरोधी काम शुरू नहीं कराया गया,

तो कोसी का तेज कटाव तटबंध और एनएच 106 को क्षतिग्रस्त कर देगा. अगर एनएच 106 कटा तो बिहपुर व नारायणपुर के दर्जनों गांवों में जलप्रलय आ जायेगा. इसपर जेइ ने जल्द कटावरोधी कार्य शुरू कराने की बात कही. बता दें कि एनएच 106 कटने से हरियो, जयरामपुर, मड़वा, सहोड़ी, नन्हकार, कोरचक्का, भ्रमरपुर जलमग्न हो जायेंगे.

कटाव निरोधी काम शुरू नहीं हुआ तो 19 से होगा अनशन : ई शैलेंद्र
पूर्व विधायक ने कहा कि मैंने नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया है. हर जगह गंगा व कोसी का रौद्र रूप देखने काे मिल रहा है. कहारपुर, मैरचा व सिंहकुंड में अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो वह 19 जुलाई से कहारपुर में कटाव स्थल के पास अनशन शुरू करेंगे. साथ में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, लोजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद पासवान आदि मोजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें