गड़बड़ी. इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के नाम पर मामूली रकम मान उपभोक्ता दे रहे पैसे
Advertisement
बिजली बिल में बढ़ा दी जाती है राशि
गड़बड़ी. इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के नाम पर मामूली रकम मान उपभोक्ता दे रहे पैसे कंपनी के खाते में जमा हो रहे हर महीने 30 लाख रुपये हरेक उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ रहा 15 से 25 रुपये अतिरिक्त भार भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी के बिल में अब एक नयी खामी उजागर हुई है. बिजली बिल में […]
कंपनी के खाते में जमा हो रहे हर महीने 30 लाख रुपये
हरेक उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ रहा 15 से 25 रुपये अतिरिक्त भार
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी के बिल में अब एक नयी खामी उजागर हुई है. बिजली बिल में इनर्जी चार्ज पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी, मीटर रेंट आदि लेने का प्रावधान है मगर, यहां फ्रेंचाइजी एरिया के उपभोक्ताओं से इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के नाम पर लूट मची है. सब्सिडी मिलने की बात जब से लागू हुई, तब से कंपनी ने ऐसा नियम बनायी है कि हर उपभोक्ताओं के जेब पर इलेक्ट्रिसटी ड्यूटी के नाम 15 से 25 रुपये तक अतिरिक्त भार पड़ रहा है. हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए यह रकम तो मामूली है, जिसको वह जमा कर रहे हैं. मगर, ऐसे देखा जाये, तो लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ताओं से औसतन 20 रुपये ही ले रही है,
तो इस हिसाब से महीने में 30 लाख रुपये तक कंपनी के खाते में जा रही है.
सब्सिडी घटा कर इनर्जी चार्ज तो लिया जा रहा है मगर, प्रावधान के तहत इस पर छह प्रतिशत लगने वाला इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ा कर लिया जा रहा है. इसके चलते हर उपभोक्ताओं को हर बिल में 15 से 25 रुपये अतिरिक्त राशि देनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement