परेशानी. सुबह आठ घंटे भागलपुर-1 तो शाम में भागलपुर-2 ब्रेकडाउन
Advertisement
आधी रात तक गुल रही बिजली
परेशानी. सुबह आठ घंटे भागलपुर-1 तो शाम में भागलपुर-2 ब्रेकडाउन भागलपुर : आंधी न तूफान और न ही बारिश, फिर भी छह फीडरों को बिजली सप्लाई होनेवाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 सोमवार देर शाम लगभग सात बजे ब्रेकडाउन हो गयी. इसका सबसे बड़ा कारण मानसून सक्रिय होने के पूर्व फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से जर्जर आपूर्ति […]
भागलपुर : आंधी न तूफान और न ही बारिश, फिर भी छह फीडरों को बिजली सप्लाई होनेवाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 सोमवार देर शाम लगभग सात बजे ब्रेकडाउन हो गयी. इसका सबसे बड़ा कारण मानसून सक्रिय होने के पूर्व फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से जर्जर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस नहीं कराया जाना है. इससे लगभग 10 लाख की आबादी को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. सूचना मिलने के घंटे भर बाद फ्रेंचाइजी कंपनी ने सबौर ग्रिड से आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को शट डाउन पर लिया.
इसके बाद फॉल्ट ढूंढ़ने के नाम पर घंटों पेट्रोलिंग होती रही. फॉल्ट मिलने और लाइन ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कराने तक तक लोगों के पसीने छूटते रहे. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 पर स्थापित विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली फीडर के लगभग 150 गांव-मुहल्ले व टोलों में बिजली को लेकर हाहाकार मचा रहा. इससे पहले सुबह पांच बजे तीन विद्युत उपकेंद्रों को सप्लाई होने वाले आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 ब्रेकडाउन हो गया था. इस लाइन पर स्थापित मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित नाथनगर व जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी. फ्रेंचाइजी कंपनी ने यहां भी फॉल्ट ढूंढ़ने के नाम पर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी. जबकि जिच्छो के पास 33 केवी लाइन का जंफर कटा था. स्टेशन चौक से लेकर तातारपुर तक एवं नाथनगर व जगदीशपुर इलाके को लगभग आठ घंटे बिजली की समस्या झेलनी पड़ी. रविवार को पूरी रात भीखनपुर के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था.
छात्र लोजपा ने दिया 36 घंटे का अल्टीमेटम
छात्र लोजपा ने फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को 36 घंटे में बिजली आपूर्ति में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया है. जिला उपाध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि अगर सुधार नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती कर आम लोगों को परेशान कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement